Harda firecracker factory blast: पटाखा फैक्ट्री ब्लास्ट में 8 लोगों की दर्दनाक मौत, 70 से ज्यादा घायल
मध्य प्रदेश के हरदा में पटाखा फैक्ट्री में जबरदस्त ब्लास्ट हो गया, हादसे में 8 लोगों की मौत हो गई, वहीं 70 से ज्यादा लोग घायल हैं.
मध्य प्रदेश के हरदा में पटाखा फैक्ट्री में जबरदस्त ब्लास्ट हो गया, हादसे में 8 लोगों की मौत हो गई, वहीं 70 से ज्यादा लोग घायल हैं.
बताया जा रहा है कि ब्लास्ट के दौरान फैक्ट्री में करीब 150 से ज्यादा लोग मौजूद थे.
पटाखों की यह फैक्ट्री हरदा के मगरधा रोड पर बैरागढ़ गांव में स्थित है. धमाका मंगलवार सुबह करीब 11 बजे हुआ.
वहीं धमाके की चपेट में आने से कई राहगीर वाहन समेत दूर उछल गए, धमाका इतना तेज था कि पूरे शहर में इसकी आवाज सुनाई दी. आग की लपटें और धुएं का गुबार दूर से देखे जा सकते थे.
धमाके के बाद फैक्ट्री के आसपास बने 60 घरों में आग लग गई. एहतियातन 100 से ज्यादा घरों को खाली कराया गया है.
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने घटना की जांच के लिए कमेटी का गठन कर दिया है, इसके अलावा मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपए मुआवजे का ऐलान किया है.
इधर घायलों के इलाज के लिए राजधानी भोपाल में एम्स और हमीदिया अस्पताल को रिजर्व किया गया है. प्रशासन अलर्ट मोड पर है.