अमित पांडेय, सीधी। मध्य प्रदेश सरकार के पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि हमारा विकास का मॉडल विरासत के साथ रहा है। भारत ही नहीं बल्कि देश के बाहर का हिंदू या भारतीय इस विकास और विरासत के मॉडल का समर्थन कर रहा है।
दरअसल, कैबिनेट मंत्री प्रहलाद पटेल अल्प प्रवास पर सीधी पहुंचे। जहां उन्होंने परसली रेस्ट हाउस में क्लस्टर की बैठक में शामिल हुए। इस दौरान मीडिया से चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने एक बार फिर संकल्प दोहराया है। इस बार फिर मोदी सरकार, फिर भाजपा की सरकार। मंत्री ने कहा कि पार्टी का विचार देश में नहीं नहीं देश के बाहर भी अपना प्रभाव कायम किया है। जनसंघ से लेकर बीजेपी की यात्रा में हमारा विकास का मॉडल विरासत के साथ रहा है।
Harda Factory Explosion: केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने जताया दुख, कहा- सरकार स्थिति पर नजर बनाए हुए है
प्रहलाद पटेल ने कहा कि देश की विरासत हजारों सालों के पहले जो किसी के पास नही थी, देश की राजनीतिक पार्टियों ने उसकी अनदेखी की। लेकिन आज हम गर्व करते हैं कि भारत ही नहीं देश के बाहर का हिन्दू या भारतीय इस विकास और विरासत के मॉडल का समर्थन कर रहा है। इसी नाते पार्टी सदैव कहती हैं कि हम कार्यकर्ता पहले है, विधायक, सांसद और मंत्री बाद में है। उन्होंने कहा कि मुझे रीवा क्लस्टर की जिम्मेदारी मिली है और मैं भी उसी नारे ‘इस बार फिर मोदी सरकार’ के साथ हूं।
Harda Factory Explosion: ITI कॉलेज तक पहुंची धमाके की गूंज, छात्रों में मची अफरा-तफरी
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक