जीएस भारती, सीहोर। मध्य प्रदेश के सीहोर जिले में गर्भवती महिला की मौत से ब्राह्मण समाज आक्रोशित है. इस मामले में मंगलवार को ब्राह्मण समाज ने अस्पताल प्रबंधन पर कार्रवाई को लेकर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है. मामले में डिप्टी कलेक्टर का कहना है कि मामले में जल्द कार्रवाई की जाएगी.

हरदा पटाखा फैक्ट्री में 11 लोगों की मौत: अस्पताल पहुंचे मंत्री उदय प्रताप, घायलों का जाना हालचाल, दिए ये निर्देश

दरअसल, पिछले दिनों शहर के एक निजी अस्पताल में एक प्रसूता की मौत हो गई थी. परिजनों ने डॉक्टरों पर गलत इंजेक्शन लगाने के आरोप लगाए थे. जिसको लेकर ब्राह्मण समाज ने अस्पताल प्रबंधन पर कार्रवाई की मांग की है. ब्राह्मण समाज का कहना है कि घटना के बाद भी निजी अस्पताल पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है.

जल्द ही अस्पताल का लाइसेंस निरस्त होना चाहिए और आरोपियों की गिरफ्तारी होना चाहिए. अगर कार्रवाई नहीं की गई तो ब्राह्मण समाज द्वारा उग्र आंदोलन किया जाएगा. इस मामले पर डिप्टी कलेक्टर मनीष शर्मा का कहना है कि मामले की जांच चल रही है, जल्द ही कार्रवाई की जाएगी.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H