चंडीगढ़. पंजाब सरकार द्वारा चाइना डोर के खतरे को देखते हुए इसे पूरी तरह से राज्य में प्रतिबंधित कर तो दिया है, लेकिन इसके बाद भी कई दुकानदार हैं जो इसे बेचते आ रहे हैं। चाइना डोर अब भी बच्चों के पास काफी देखा जा रहा है, जिसे रोकने के लिए अब पुलिस ने छापेमार कार्यवाही की है। इन सबके बाद यह भी पता लगाने की कोशिश की गई है की आखिर यह डोर प्रतिबंध के बाद भी कहां बिक रही है।
चाइना डोर लोगों के लिए बेहद घातक साबित हुई है। आए दिन लोग इसके कारण दुर्घटना का शिकार हुए है, यही कारण है की पंजाब में इसे पूरी तरह से बैन कर दिया गया है। ऐसे में थाना डिवीजन नं. 3 की पुलिस के हाथ कामयाबी लगी हुई है। पुलिस ने इकहरी पुली के पास नाकाबंदी की गई थी। इस दौरान पुलिस ने बच्चों को पकड़ा जिनके पास से 12 गट्टू चाइना डोर बरामद हुई। ए.सी.पी. नार्थ दमनवीर सिंह के नेतृत्व में यह उक्त कार्रवाई की गई है।
थाना प्रभारी ने बच्चों के माता-पिता को सख्त चेतावनी दी है कि बच्चों को चाइना डोर का इस्तेमाल करने से रोके। पुलिस ने कहा कि चाइना डोर से लोग घायल हो रहे हैं। कई घटना तो इतनी दर्दनाक रही है की उसमें लोगों के गले और आंख में गंभीर चोट आई है।
- दिल्ली विधानसभा चुनाव: राहुल गांधी का बड़ा हमला, कहा- पीएम मोदी और केजरीवाल में कोई अंतर नहीं
- MP TOP NEWS TODAY: बीजेपी जिला अध्यक्ष की नई लिस्ट जारी, सिंहस्थ-2028 को लेकर तैयारियां तेज, जीवाजी यूनिवर्सिटी के कुलगुरु समेत 19 प्रोफेसर्स पर केस दर्ज, धार्मिक नगरों में शराबबंदी पर PCC चीफ ने साधा निशाना, एक क्लिक में पढ़ें सभी बड़ी खबरें
- मत करो… पत्नी के सामने ही GF से Sex करता था पति, फिर रजाई में लपेटकर…
- जैन समाज कार्यक्रम में चेन स्नेचिंग: 4 महिलाएं गिरफ्तार, लूट की वारदात के बाद बदल देती थी शहर, जांच में हुए ये बड़े खुलासे
- पुलिस कस्टडी में ग्रामीण की मौत का मामला: सपा का प्रतिनिधिमंडल पहुंचा मृतक के घर, परिजनों से बोले- हमारे नेता आपके साथ