समीर शेख, बड़वानी। मध्य प्रदेश के बड़वानी जिले के पांचपूला उत्तर थाना सिलावद निवासी महिला एसपी कार्यालय पहुंची। महिला ने सिलवाद पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए एसपी से इसकी शिकायत की। दुर्गा बाई ने बताया की गांव के ही वीर सिंह व उसके परिवार व साथी आए दिन जमीन व मकान को लेकर विवाद कर मारपीट करते रहे है। जिसकी शिकायत पूर्व में भी थाने पर की जाती रही है। लेकिन पुलिस के द्वारा को ठोस कार्रवाई नही होने के चलते उनके हौसले बुलन्द होते गए।
नल की टोंटी और मीटर चुरा ले गए चोर: घटना CCTV में कैद, 60 से ज्यादा घरों में लगाई सेंध
महिला ने बताया कि 10 जनवरी 2023 को जब घर आई तो उसके पति दयाराम नाले में पड़े थे। पास जाकर देखा तो उनकी मौत हो चुकी थी। दुर्गा बाई का आरोप है कि उसके पति को वेरसिंग सहित 7 लोगों ने करंट देकर मारा है। जबकि पुलिस करंट से मौत बताकर कार्रवाई नहीं कर रही है।
गर्भवती महिला की मौत का मामला, ब्राह्मण समाज ने कलेक्टर से की कार्रवाई की मांग, सौंपा ज्ञापन
वहीं महिला न्याय की गुहार लेकर आज जनसुनवाई में एसपी कार्यालय पहुंची और वेरसिंग सहित नामजद 7 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। वहीं डीएसपी महेश सुनैया ने कहा कि मौत करंट से हुई हुई थी, महिला ने आवेदन दिया है। थाने पर पता करवा कर जांच करवाई जाएगी।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक