कोई 9 तो कोई 6 महीने रहा बेरोजगार, जानिये रुबीना से लेकर श्वेता तिवारी तक की संघर्ष भरी कहानी
श्वेता तिवारी हों या रूबीना दिलैक टीवी के कई सेलेब्स ऐसे हैं जो इस वक्त टीवी पर छाए हुए हैं.
लेकिन इन्होंने ये मुकाम इतनी आसानी से नहीं पाया है.
एक्ट्रेसेस ने खुद अपने दर्दभरे स्ट्रगल को बयां किया हैं
श्वेता तिवारी नेकसौटी जिंदगी से उन्होंने घर घर में अपनी पहचान बनाई. एक्ट्रेस ने खुसाला किया था कि इस शो के बाद उनकी पर्सनल लाइफ में काफी दिक्कत आई थीं.
रुबीना दिलैक ने बताया था कि छोटी बहू के बाद उनके उन्हें लंबे समय तक काम नहीं मिला था.
निया शर्मा ने खुलासा किया था कि 'एक हजारों में मेरी बहना है'के बाद एक्ट्रेस 9 महीने तक जॉबलेस रही थीं.
दीलिप जोशी उर्फ जेठालाल ने खुलासा किया था कि वो तारक मेहता का उल्टा चश्मा करने से पहले बेरोजगार रहे थे.
'कसौटी जिंदगी की' में कोमोलिका का किरदार निभाने वाली उर्वशी ढोलकिया ने बताया था कि इस रोल के बाद उन्हें काम पाने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी थी.
'कहानी घर-घर' से मशहूर हुई साक्षी तंवर ने खुलासा किया था कि उन्होंने भी इस शो के बाद काफी स्ट्रगल किया था.
शहीर शेख ने खुलासा किया था कि शो नव्या के बाद वो जॉबलेस हो गए थे और इसके लिए उन्होंने कुछ दिनों तक फोटोग्राफर का काम भी किया था.
एक्शन किंग अक्षय कुमार ने गाया अपना पहला भक्ति गीत “शंभु”