लता मंगेशकर का इंदौर से था गहरा नाता, इस बात से हुई खफा फिर कभी नहीं लौटी अपने शहर

अपनी आवाज से दुनिया को मंत्रमुग्ध करने वाली भारत रत्न, स्वर कोकिला लता मंगेशकर की आज दूसरी पुण्यतिथि है.

लता दीदी के नाम से मशहूर स्वर कोकिला का मध्य प्रदेश से गहरा नाता है.

उनका जन्म इंदौर के सिख मोहल्ले में हुआ था. जन्म के 7 साल तक लता मंगेशकर यहां रही उसके बाद लता दीदी का पूरा परिवार मुंबई में शिफ्ट हो गया था

परिवार के जाने के बाद एक मुस्लिम परिवार ने घर खरीदा लेकिन कुछ साल रहने के बाद उन्होंने घर बेच दिया.

लता मंगेशकर इंदौर में एक कार्यक्रम में शामिल होने आई थीं. लेकिन कार्यक्रम में विरोध से नाराज लता जी ने फिर इंदौर वापस नहीं आने की बात कही और फिर कभी वापस अपने शहर नहीं गई.

जिस जगह लता मंगेशकर का जन्म हुआ था वहां आज एक कपड़े का शोरूम है.

हालांकि, मेहता परिवार भी लता दीदी को नहीं भूलता है. उन्होंने लता दीदी का एक खूबसूरत म्यूरल अपने शोरूम पर लगाया है.

मुंबई के ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल में 24 दिनों तक जिंदगी की जंग लड़ने के बाद 6 फरवरी 2022 को उनका निधन हो गया.