दीपक कौरव, नरसिंहपुर। जिले में लूट और डकैती की योजना बनाने को लेकर करेली पुलिस ने सात आरोपियों की गिरफ्तारी की थी। शुरुआत में पुलिस की कार्रवाई की तारीफ की गई लेकिन अब उन्हीं की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े हो रहे हैं। दरअसल पुलिस ने जिन आरोपियों को इस मामले में गिरफ्तार किया है, उनमें से एक के परिजनों ने युवक को फंसाने का आरोप लगाया है। इस मामले में उन्होंने एसपी से भी शिकायत की है।
MP में जल्द लागू होगा UCC ! समान नागरिक संहिता को लेकर डिप्टी सीएम ने दिया बड़ा बयान
आरोपी के परिजनों ने जिला मुख्यालय के एसपी कार्यालय पहुंच कर पुलिस अधीक्षक से मामले की शिकायत की है। परिजनों ने बताया है कि लूट-डकैती की योजना बनाने के नाम पर करेली पुलिस ने जिन सात लोगों को आरोपी बनाया है। उनमें एक आरोपी आमिर कुरैशी को पुलिस की कार्रवाई में झूठा फसाया है। वहीं एसपी को शिकायत करने पहुंची आमिर की पत्नी खुशबू कौसर कुरैशी व परिजनों ने कहा है कि पुलिस ने उसके पति को तीन फरवरी की रात घर से उठाकर झूठा मामला बनाया है।
आरोपी की पत्नी ने कहा कि आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों में इस बात के साक्ष्य है कि उसका पति घर में था। इस मामले में एसपी ने पूरे मामले की जांच की बात की है। लगातार पुलिस कार्यवाही करने के चक्कर में झूठे केस बनाने से नहीं चूक रही हैं और अधिकारियों के सामने वाहवाही लूट रही है। अब देखना होगा कि पुलिस अधीक्षक पूरे मामले में क्या कार्यवाही करते हैं। और अगर आमिर निर्दोष साबित होता है तो थाना प्रभारी और उनकी टीम पर एसपी की क्या कार्यवाही होती है यह देखने वाली बात होगी।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक