जिस स्थान पर पटाख़ा फैक्ट्री लगानी है, उसके आगे या पीछे 100 मीटर तक कुछ नहीं होना चाहिए. पटाखा फैक्ट्री में काम करन वाले फ़ोरमैन के पास एक्सप्लोसिव विभाग का लाइसेंस होना चाहिए.
पटाखे बनाने का लाइसेंस लेने के लिए कम से कम एक एकड़ जमीन होनी चाहिए. इस ज़मीन के आस-पास कोई रिहायश नहीं होनी चाहिए.