राकेश चतुर्वेदी, भोपाल: मध्य प्रदेश विधानसभा का बजट सत्र आज से शुरू होगा। बुधवार सुबह 11 बजे से विधानसभा की कार्रवाई शुरू की जाएगी। सबसे पहले राज्यपाल मंगू भाई पटेल का अभिभाषण होगा। एमपी विस बजट सत्र हंगामेदार रहने का आसार है। सत्र में सरकर में बजट पेश नहीं करेगी बल्कि 12 फरवरी को लाएगी अनुपूरक बजट। 2023-24 के लिए अनुपूरक बजट लाया जाएगा। इसके साथ ही सरकार 2024-25 के लिए लेखानुदान पेश करेगी। लेखानुदान अप्रैल से जुलाई 2024 का होगा।

करीब एक लाख करोड़ से ज्यादा का लेखानुदान होने का अनुमान है। सत्र में सरकार अपनी योजना का अनुमानित खर्च बताएगी। 13 दिन के सत्र में 9 बैठकें होंगी। विधायकों ने सरकार से 2302 सवाल पूछे हैं। सवालों में 1164 तारांकित और 1139 अतारंकित प्रश्न हैं। सत्र के दौरान चार स्थगन प्रस्ताव आएंगे। 259 ध्यानाकर्षण प्रस्ताव आएंगे। 12 अशासकीय संकल्प भी लाए जाएंगे।

7 फरवरी महाकाल आरती: मस्तक पर चंदन और चंद्र अर्पित कर बाबा महाकाल का श्रृंगार,घर बैठे यहां कीजिए भगवान के दर्शन

सीएम मोहन हरदा में करेंगे पीड़ित परिवारों से मुलाकात

आज मुख्यमंत्री मोहन यादव हरदा पहुंचेंगे। दोपहर 3 बजे घटनास्थल पर पहुंचेंगे मुख्यमंत्री। सीएम पीड़ित परिवारों से मुलाकात कर सकते हैं। साथ ही वे अधिकारियों से घटाना की पूरी जानकारी लेंगे। पीसीसी चीफ जीतू पटवारी भी आज हरदा पहुंचेंगे। जीतू पटवारी पीड़ित परिवारों से मुलाकात करेंगे। सुबह करीब 11 बजे जीतू पटवारी हरदा पहुंचेंगे।

MP Budget 2024: विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर ने तैयारियों का लिया जायजा, कार्यवाही को लेकर अधिकारियों को दिए आवश्यक निर्देश

पटाखा फैक्ट्रियों पर बड़ी कार्रवाई की तैयारी

मध्य प्रदेश में आज पटाखा फैक्ट्रियों पर बड़ी कार्रवाई की तैयारी है। सभी कलेक्टर्स को अपने-अपने जिलों की रिपोर्ट सौंपना होगा। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कलेक्टर्स को रिपोर्ट देने कहा है। मुख्यमंत्री ने कलेक्टर्स से पूछा हैस कि उनके जिले में संचालित फटाका फैक्ट्री का संचालन नियम अनुसार हो रहा है या नहीं।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H

Read More:-