राहुल गांधी पर कोयला चोरी को बढ़ावा देने का आरोप, क्या जाएंगे जेल ?
भारत जोड़ो न्याय यात्रा पर जब राहुल गांधी झारखंड के रामगढ़ में थे, तो उन्होंने कोयला धो रहे मजदूरों का हाल जाना और उनकी साईकिल खींची थी. जिसके बाद कांग्रेस पर चोरी को बढ़ावा देने का आरोप बीजेपी लगा रही है.
भारतीय जनता पार्टी का राहुल गांधी और कांग्रेस पर कोयला चोरी को बढ़ावा देने का आरोप है. साथ ही एफआईआर दर्ज करने की मांग की है.
बीजेपी के विधायक बीरांची नारायण ने कहा कि चोर एक आम आदमी हो या फिर राहुल गांधी धाराएं एक ही लगती हैं और राहुल गांधी पर प्राथमिक की दर्ज की जानी चाहिए, क्योंकि उन्होंने कोयला चोरों के साथ मिलकर कोयला चोरी को बढ़ावा दिया है.
कांग्रेस भारतीय जनता पार्टी पर हमलावर है. वहीं, झारखंड मुक्ति मोर्चा ने भी बीजेपी को कोयला चोर बताते हुए कटाक्ष करते हुए कहा कि उल्टा चोर कोतवाल को डांटे.
कांग्रेस विधायक शिल्पी नेहा तिर्की ने बीजेपी के आरोप पर पलटवार करते हुए कहा कि जिस पार्टी ने राज्य के खनिज संपदाओं को को बेच दिया है. उन्हें हमारे मजदूर चोर नजर आ रहे हैं. यही दर्शाता है कि झारखंड के आदिवासी और मूल वासियों के लिए बीजेपी की मानसिकता क्या है?