शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल हरदा (Harda) जिले पहुंचा। जहां उन्होंने अस्तपाल में भर्ती मरीजों से मुलाकात की। वहीं कांग्रेस ने मृतकों के परिजनों को एक करोड़ की सहायता राशि, घायलों को 10 लाख सहित मृतक के परिजन को सरकारी नौकरी देने की मांग की है।

कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल में शामिल पीसीसी चीफ जीतू पटवारी, सज्जन सिंह वर्मा, पीसी शर्मा, कुणाल चौधरी बुधवार को हरदा पहुंचे। जहां उन्होंने जिला अस्पताल में भर्ती मरीजों से मुलाकात की। इसके बाद सीधे घटनास्थल पहुंचे। घटनास्थल पर पीड़ित परिवार से मुलाकात के बाद जीतू पटवारी ने कहा कि आप लाशों को दबा रहे हो, निकाल नहीं रहे हो। अस्पताल में हमने घायलों से बात की है।

नप गए SDM साहब: CM ने लिया बड़ा एक्शन, बोले- अभद्रता बर्दाश्त नहीं, गालियां देते VIDEO हुआ था वायरल

रेस्क्यू के नाम पर सिर्फ जमीन खोदा जा रहा है- PCC चीफ

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि 400 से 600 लोगों के द्वारा यह काम किया जाता था। बेसमेंट में 100 से अधिक लोग काम करते थे। झाबुआ कांड में बीजेपी का नेता संलिप्त था, लेकिन आज तक जांच रिपोर्ट का क्या हुआ ? जेसीबी चलने की प्रोसेस ऐसी है की जिंदा लाश भी नहीं बची। रेस्क्यू ऑपरेशन के नाम पर जमीन को सिर्फ खोदा जा रहा है। क्या सरकार का कोई मंत्री रुक नहीं सकता था ? एक मंत्री रेस्क्यू ऑपरेशन में नही रह सकता ?

MP Budget Session LIVE: कांग्रेस ने की 15 लाख सहायता राशि की मांग, कमलनाथ ने हरदा हादसे को बताया लापरवाही, राज्यमंत्री बोलीं- विपक्ष का काम मामले को तूल देना

भगवान राम के सहारे प्रदेश के निवासी

उन्होंने आगे कहा कि मध्य प्रदेश के वासी भगवान राम के सहारे है। कितने लोग नीचे दबे हुए, फोरेंसिक की टीम यहां क्यों नही है ? बारूद माफिया मध्य प्रदेश में काम कर रहा है, जो मिसिंग है उनके परिजनों को 1-1 करोड़ रुपए देने चाहिए। पीसीसी चीफ ने इस पूरे मामले की जांच के लिए एसआईटी का गठन करने की मांग की है।

हरदा पटाखा फैक्ट्री का मालिक गिरफ्तार: दिल्ली जाने की फिराक में था आरोपी, ब्लास्ट में 13 लोगों की हुई थी मौत, 125 से अधिक घायल

पटाखा फैक्ट्री में हुआ था धमाका

आपको बता दें कि मंगलवार 6 फरवरी को हरदा के बैरागढ़ में स्थित पटाखा फैक्ट्री में अचानक चिंगारी उठी और देखते ही देखते भीषण विस्फोट हुआ है। यह धमाका इतना जबरदस्त था कि इसकी आवाज 25 किलोमीटर दूर तक सुनी गई। इस विस्फोट में कई लोग बुरी तरह झुलस गए। ब्लास्ट के बाद सड़कों पर लाशें बिछ गई। गाड़ियां जल कर राख हो गई। लोगों के घर उजड़ गए। इस दर्दनाक घटना में अब तक कुल 13 लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि 125 से अधिक घायलों का इलाज जारी है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H