हरदा पटाखा फैक्ट्री विस्फोट के बाद प्रशासन अलर्ट मोड पर है. इसी कड़ी में आज सिंगरौली, शहडोल और बुरहानपुर में पटखा दुकानों, गोदामों और फैक्ट्रियों की जांच की गई. इस दौरान लाइसेंस जांच और दुकानदारों को सतर्कता बरतने की हिदायत की गई. इसके अलावा अमोनिया नाइट्रेट को खुले में रखने वाली एक कंपनी का लाइसेंस भी निरस्त कर दिया गया है.

पुष्पलेश द्विवेदी, सिंगरौली। जिले के औद्योगिक क्षेत्र में संचालित नवभारत फ्यूज कंपनी लिमिटेड का लाइसेंस जिला प्रशासन ने रद्द दिया है. जांच के दौरान 120 मैट्रिक टन अमोनिया नाइट्रेट का खुले में भंडारण किया गया था. विस्फोटक सामग्री को नियम के तहत रख रखाव नहीं किए जाने पर कलेक्टर अरुण कुमार ने यह कार्रवाई की है. कलेक्टर ने कहा कि लापरहवाही बरतने पर सख्त कार्रवाई होगी.

MP BREAKING: हरदा हादसे के बाद मोहन सरकार का बड़ा एक्शन, कलेक्टर ऋषि गर्ग को हटाया

बड़ी खबर: अतिक्रमण हटाने पहुंची टीम पर हमला, भूतिया डांस कर प्रशासन को खदेड़ा

अजयाविंद नामदेव, शहडोल। कलेक्टर वंदना वैद्य, एसपी कुमार प्रतीक जिलेभर में विस्फोटक सामग्री बनाने वाली फैक्ट्रियां और बेचने वाली दुकानों की जांच किया. इस दौरान कुछ जगहों पर नियम विरुद्ध रखे पटाखे को सील कर कार्रवाई की गई. इसके साथ ही एक पटाखा फैक्ट्री का भी निरीक्षण कर किया गया और विस्फोटक सामग्री जब्त किया गया है.

फिर दर्दनाक हादसा: जर्जर मकान का छज्जा गिरने से मिस्त्री मौत, 2 लोग घायल

मोसिम तड़वी, बुरहानपुर। एसडीएम पल्लवी पुराणिक, तहसीलदार, सीएसपी गौरव पाटिल, शिकारपुरा टीआई कमलसिंह पवार ग्राम दरियापुर पहुंचे. जहां पर सांई फायर वर्क्स, पापा फायर वर्क्स, रिया फायर वर्क्स की दुकानों, गोदामों में जांच की गई. इन गोदामों और दुकानों पर सुरक्षा के संसाधन तो पाए गए, लेकिन यह पर्याप्त मात्रा में नहीं थे. इस पर एसडीएम ने कहा आग बुझाने के लिए पानी, रेत, अग्निशमन यंत्र सहित अन्य जरूरी संसाधनों की संख्या बढ़ाएं. इन संसाधनों की कमी नहीं रहनी चाहिए.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H