इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनी Kinetic Green ने पॉपुलर लूना मोपेड को इलेक्ट्रिक अवतार में पेश कर दिया है. कंपनी ने E-Luna की एक्स-शोरूम कीमत 70,000 रुपये रखी है. इस ईवी के लिए बुकिंग गणतंत्र दिवस से ही 500 रुपये के मामूली टोकन अमाउंट पर शुरू हो गई थी. काइनेटिक ग्रीन के फाउंडर और सीईओ सुलज्जा फिरोदिया मोटवानी के अनुसार, कंपनी को तब से 40,000 से अधिक ग्राहकों की रुचि प्राप्त हुई है. आइए, इसके बारे में जान लेते हैं.
कैसी है Kinetic E-Luna
नई E-Luna के साथ कंपनी ने पारंपरिक लुक और डिज़ाइन को पूरी तरह से बरकरार रखा है, इसमें राउंड शेप में हाइलोजन हेडलाइट से सजे इस इलेक्ट्रिक मोपेड में स्कवॉयर निकिल और हाइलोजन इंडिकेटर्स दिए गए हैं. इसके अलावा इलेक्ट्रिक मोपेड के 16-इंच वायर-स्पोक व्हील में ट्यूब-स्टाइल टायर लगे हैं. ई-लूना अपने 1,335 मिमी व्हीलबेस और 760 मिमी सीट ऊंचाई के कारण तकरीबन हर किसी के लिए सुलभ होगी. मोपेड का ग्राउंड क्लीयरेंस 170 मिमी है.
इसमें एक रिमूवेबल पिलन सीट भी दिया गया है, जिसे हटाया जा सकता है और इसका इस्तेमाल सामान ढोने के लिए भी किया जा सकता है. कंपनी का दावा है कि, इलेक्ट्रिक लूना का प्रयोग एक निजी वाहन के साथ-साथ व्यवसायिक वाहन के तौर पर भी किया जा सकता है. रंग विकल्पों की बात करें तो, काइनेटिक का ई-लूना पांच रंगों में उपलब्ध है – मलबेरी रेड, ओसियन ब्लू, पर्ल येलो, स्पार्कलिंग ग्रीन और नाइट स्टार ब्लैक.
सिंगल चार्ज में 110 किमी की रेंज
इसमें 2 kWh का बैटरी पैक है. काइनेटिक ई-लूना एक बार चार्ज करने पर 110 किलोमीटर की रेंज का दावा करती है. इसकी टॉप स्पीड 50 किमी प्रति घंटा है. काइनेटिक ई-लूना एक आदर्श शहरी वाहन है. इसका पीक टॉर्क 22nm का है.
मिलते हैं ये फीचर्स
Kinetic E-Luna में एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और केजी कनेक्ट ऐप दिया गया है. जो यूजर्स को वाहन के परफॉर्मेंस पर नजर रखने में मदद करता है. इस इलेक्ट्रिक मोपेड में चार राइडिंग मोड भी मिलते हैं, जिसमें इको, सिटी, स्पीड और स्पोर्ट शामिल हैं. इसके अलावा, एक साइड-स्टैंड सेंसर, फ्रंट लेग गार्ड, साड़ी गार्ड, सेफ्टी लॉक, बैग हुक और एक यूएसबी चार्जिंग पोर्ट भी दिया गया है.
इलेक्ट्रिक लूना के हार्डवेयर की बात करें तो इसमें आगे की तरफ टेलीस्कोपिक फ्रंट फोर्क सस्पेंश और पीछे की तरफ डुअल शॉक एब्जॉर्बर दिया गया है. Kinetic E-Luna में बतौर स्टैंडर्ड कम्बाइंड ब्रेकिंग सिस्टम के साथ, दोनों पहियों में ड्रम ब्रेक दिया गया है. कंपनी इस इलेक्ट्रिक मोपेड पर 5 साल की वारंटी दे रही है.
कलर ऑप्शन और बुकिंग डिटेल्स
All New E-Luna के लिए बुकिंग कंपनी की वेबसाइट पर शुरू हो गई है और डिलीवरी जल्द ही देश भर के सभी काइनेटिक ग्रीन डीलरशिप से शुरू होने वाली है. इसके अतिरिक्त, मॉडल अमेजन और फ्लिपकार्ट जैसी ई-कॉमर्स वेबसाइटों पर भी उपलब्ध होगा. इस मॉडल को आप 5 कलर ऑप्शन- Mulberry Red, Ocean Blue, Pearl Yellow, Sparkling Green और Night Star Black में खरीद सकते हैं.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक