नई दिल्ली. दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को समन जारी कर 17 फरवरी को पेश होने के निर्देश दिए हैं. इस पर दिल्ली सरकार की शिक्षा मंत्री और आप नेता आतिशी ने कहा कि हम कोर्ट के आदेश का सम्मान करते हैं. इस मामले में अदालत के सामने अपना पक्ष रखेंगे और बताएंगे कि सीएम केजरीवाल ईडी के पांच समन जारी होने के बाद भी पेश क्यों नहीं हुए.
पार्टी कार्यालय में आतिशी ने कहा कि हम कोर्ट को बताएंगे कि ईडी के सभी समन गैर कानूनी है. हर समन आने के बाद केजरीवाल ने लिखित रूप से बताया कि इस समन में क्या-क्या गैरकानूनी है. ईडी से सवाल भी पूछे, लेकिन किसी भी मुद्दे पर जवाब नहीं आया. पांच चिट्ठी के बाद भी ईडी ये साबित नहीं कर पाया कि उनके समन गैरकानूनी नहीं हैं. उन्होंने कहा कि हम कोर्ट को बताएंगे कि किस तरह भाजपा प्रेस कांफ्रेस कर दावा करती है कि केजरीवाल जेल जाएंगे. इसके बाद केजरीवाल को समन जारी होता है.
विधायकों को तोड़ने की कोशिश आतिशी ने कहा, ये भी बताएंगे कि तथाकथित शराब घोटाले की जांच करीब दो साल से चल रही है. ऐसा क्या हुआ कि लोकसभा चुनाव से ठीक पहले अरविंद केजरीवाल को पूछताछ के लिए बुलाया जा रहा है. ईडी दो साल से क्यों चुप थी. अब चुनाव प्रचार का समय है तो उन्हें समन भेजा जा रहा है. आतिशी ने कहा कि अदालत को बताएंगे कि यह समन सिर्फ राजनीति से प्रेरित है. ईडी के समन के जरिए दिल्ली सरकार गिराने की कोशिश हो रही है.