द केरल स्टोरी की तर्ज पर बनी ये फिल्म, पूर्व नक्सली ने ही लिखे डायलॉग्स

द केरल स्टोरी की तरह ज्वलंत मुद्दों से संबंधित एक और फिल्म 'बस्तर: द नक्सल स्टोरी ' जल्द ही पर्दे पर आने वाली है.

ये फिल्म छत्तीसगढ़ के बस्तर क्षेत्र में दशकों जारी लाल आतंक से जवानों के संघर्ष को लेकर बनाई गई है. जिसका टीजर भी रिलीज हो गया है. 15 मार्च से ये फिल्म सभी सिनेमा घरों में नजर आएंगी.

कांतारा के एक्शन डायरेक्टर ने फिल्म में स्टंट दिए हैं. वहीं द केरल स्टोरी में लीड एक्ट्रेस रहीं अदा शर्मा इस फिल्म में IPS नीरजा माधवन के रोल में नजर आएंगी.

शूटिंग के लिए मुंबई और गुजरात के बीच एक जंगल में बस्तर को री-क्रिएट किया गया है.

फिल्म में आपको रियल एक्शन देखने को मिलेगा. इसमें जो एक्टर CRPF और नक्सली के रोल में हैं, उ्न्हें जंगल में 15 दिनों तक ट्रेनिंग दी गई थी.

फिल्म के डायलॉग एक पूर्व नक्सली ने ही लिखे हैं. जो कि सात साल तक जेल में रहे.

CG Budget Expectations: कल पेश होगा छत्तीसगढ़ का बजट, जानें क्या ऐलान कर सकती है सरकार?