कुमार इंदर, जबलपुर। महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू के बीजेपी में शामिल होने के बाद कांग्रेसियों का गुस्सा सातवें आसमान पर है। इसी कड़ी में आज कांग्रेसियों ने गौरी घाट जाकर महापौर (जिंदा व्यक्ति) का तर्पण कर दिया। कांग्रेसियों ने महापौर की फोटो के आगे विनम्र श्रद्धांजलि लिखकर उनको तर्पण दिया। इसके साथ ही कांग्रेसियों ने महापौर को मरा हुआ मानकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। कांग्रेसियों ने गौरी घाट में महापौर मुर्दाबाद के नारे भी लगाए। कांग्रेसियों ने महापौर को मक्कार बताते हुए कहा कि उन्हें पद से इस्तीफा दे देना चाहिए। कांग्रेसियों ने कहा कि जगत बहादुर कांग्रेस के वोट की बदौलत महापौर बने थे, लिहाजा उन्हें कोई हक नहीं बनता कि बीजेपी में शामिल होने के बाद अपने पद पर बने रहे।
मां नर्मदा मैय्या का लगेगा श्राप
कांग्रेसियों ने कहा कि पिछले डेढ़ साल से बीजेपी जिस महापौर पर भ्रष्टाचार के आरोप लगा रही थी आज वहीं महापौर बीजेपी में शामिल हो गए हैं। उन्होंने कहा कि महापौर ने भाजपा के आरोप से डर कर बीजेपी की सदस्यता ली है। कांग्रेस ने कहा कि बीजेपी को नर्मदा मैया और लोगों का श्राप लगेगा और बीजेपी जमीन पर आ जाएगी।
Read More: लोकायुक्त की बड़ी कार्रवाईः महिला मुख्य कार्यपालन अधिकारी 10 हजार रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक