हेमंत शर्मा, इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर के देवी अहिल्या बाई होलकर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जो अपने जूते में हिंदू के नाम की फर्जी आईडी छुपा कर आ रहे थे। पकड़े गए दोनों ही आरोपियों के बारे में कस्टम विभाग को मुखबिर से सूचना मिली थी कि इंदौर एयरपोर्ट पर चेन्नई से इंदौर आने वाली फ्लाइट 6E489 से कुछ संदेही जो की पहचान छुपा कर तस्करी करते हैं, वह इंदौर आ रहे हैं।

दर्दनाक सड़क हादसाः बाइक को टक्कर मार कार 20 फीट नीचे गिरी, दो लोगों के पैर कटकर हुए अलग, 9 गंभीर भोपाल रेफर

इसी सूचना के आधार पर इंदौर एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग ने मोहम्मद उमर पिता मोहम्मद साबिर खान निवासी दिल्ली और जाकिर हुसैन पिता अनवर अली निवासी दिल्ली को गिरफ्तार किया है । पकड़े गए दोनों आरोपियों के पास से जूते के अंदर छुपा कर लाए दोनों फर्जी आई कार्ड जब्त किए गए हैं। दोनों ही आरोपियों पर पूर्व में सोना तस्करी के मामले दर्ज हैं। कस्टम विभाग ने आगे की पूछताछ के लिए आरोपियों को एरोड्रम पुलिस के हवाले किया है। 

सांडों के दंगल का हैरान करने वाला VIDEO: बीच बाजार आपस में भिड़े, मची अफरा-तफरी

एरोड्रम पुलिस ने दोनों ही आरोपियों से पूछताछ की तो आरोपियों ने बताया कि जब वे  इंदौर आते हैं तो उन्हें होटल में मुस्लिम नाम से रूम नहीं मिलता है। जिसके लिए वह अपने साथ हिंदू नाम के बने हुए फर्जी कार्ड लेकर इंदौर पहुंचे थे। अब पुलिस इस पूरे मामले में कड़ाई से दोनों ही आरोपियों से पूछताछ करने में जुटी हुई है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक