जानिए MP के बारे में कुछ खास और रोचक बातें

MP  की स्‍थापना 1 नवंबर 1956 को हुई थी.

MP के उत्तर में उत्तर प्रदेश, पूर्व में छत्तीसगढ़, पश्चिम में राजस्थान- गुजरात और दक्षिण में महाराष्ट्र है.

MP में पांच सांस्कृतिक क्षेत्र हैं- निमाड़, मालवा, बुंदेलखंड, बघेलखंड और ग्वालियर (चंबल).

MP राज्य में कुल 53 जिले हैं. आबादी के दृष्टि से इंदौर सबसे बड़ा जिला है.

MP देश का दूसरा सबसे बड़ा राज्य है. जो 308 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में फैला हुआ है.

जानें कौन हैं बम की माला पहनकर विधानसभा पहुंचने वाले विधायक