मुंबई. भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों के अग्रणी निर्माता, काइनेटिक ग्रीन ने आज ई-लूना लॉंच की है. जो उन्नत तकनीक और सुविधाओं के साथ एक स्टाइलिश, बहु-उपयोगी इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन है. काइनेटिक ई-लूना को भारत में 69,990 रुपये में लॉन्च किया गया है. केंद्रीय सड़क, परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने लूना इलेक्ट्रिक को लॉन्च किया. सबसे खास बात यह है कि इसकी रनिंग कॉस्ट बेहद कम है. कंपनी का दावा है कि यह इलेक्ट्रिक मोपेड हर दिन महज 10 रुपये खर्च पर चल सकती है, ऐसे में हर महीने इसे चलाने में महज 300 रुपये का खर्च आएगा. कंपनी का कहना है कि महज 2000 रुपये मासिक किस्त पर ग्राहक इसे फाइनैंस करा सकते हैं.
E Luna फुल चार्ज में दौड़ेगी इतने किलोमीटर
कंपनी ने नई मॉपेड में बेहतरीन फीचर्स दिए हैं. जैसा कि आजकल लोगों की पसंद इलेक्ट्रिक व्हीकल है, तो कंपनी ने लोगों की जरूरत को ध्यान में रखते हुए E luna को लॉन्च किया है.
रेंज की बात करें तो इलेक्ट्रिक लूना के तीन वेरिएंट आएंगे. इनमें 80 किलोमीटर, 110 किलोमीटर और 150 किलोमीटर रेंज वाली ई-लूना शामिल होगी. फिलहाल 110 किलोमीटर वाले वेरिएंट को पेश किया गया है. वहीं 80 और 150 किलोमीटर की टॉप रेंज देने वाले वेरिएंट पर फिलहाल काम चल रहा है.