Rajya Sabha MPS To Retire: राज्यसभा से 65 सदस्यों की होगी विदाई, UP के सबसे ज्यादा सांसद होंगे रिटायर, देखिये लिस्ट...

इस साल राज्यसभा के 68 सदस्य रिटायर होने हैं. इनमें में 3 सांसदों का कार्यकाल 27 जनवरी को पूरा हो चुका है, जबकि 65 सदस्यों को अभी और रिटायर होना है.

इनमें सबसे ज्यादा सांसद बीजेपी के हैं, इसके बाद कांग्रेस का नंबर है चलिए जानते है

इस साल उत्तर प्रदेश से सबसे ज्यादा राज्यसभा सांसद रिटायर होंगे.

यहां से 10 सांसदों का कार्यकाल पूरा हो रहा है. इसके बाद बिहार और महाराष्ट्र के छह-छह सांसदों का कार्यकाल पूरा होगा.

वहीं, मध्य प्रदेश और बंगाल के भी पांच-पांच राज्यसभा सांसद अपना कार्यकाल पूरा करेंगे.

इसके अलावा कर्नाटक और गुजरात के चार-चार सांसदों का कार्यकाल भी इस साल पूरा हो रहा है.

राज्यसभा 4 मनोनीत सदस्य भी इस साल रिटायर होंगे. आंध्र प्रदेश, ओडिशा , तेलंगाना और केरल के तीन-तीन सदस्यों की राज्यसभा से विदाई होगी,

जबकि झारखंड और राजस्थान से दो-दो और हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, सिक्किम और उत्तराखंड से एक-एक राज्यसभा सांसद को रिटायर होना है.

इन 65 सदस्यों में से एक सदस्य 23 फरवरी को, 55 सदस्यों को 2-3 अप्रैल और 2 सदस्यों को मई में रिटायर होना है.

इसके अलावा 1 से 13 जुलाई के बीच 7 राज्यसभा सांसदों का कार्यकाल पूरा होगा.

रिटायर होने वाले 65 सांसदों में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह,

सुधांशु त्रिवेदी, जया बच्चन, अभिषेक मनु सिंघवी, प्रकाश जावड़ेकर और सुशील कुमार मोदी शामिल हैं.

CG Budget Expectations: कल पेश होगा छत्तीसगढ़ का बजट, जानें क्या ऐलान कर सकती है सरकार?