अनिल सक्सेना, रायसेन। मध्य प्रदेश के रायसेन जिले में NH-146 पर एक तेज रफ्तार कार ने नौ लोगों को कुचल दिया था. जिसमें से तीन लोगों ने इलाज के दौरान दम ताेड़ दिया है. अन्य घायलों का हालत नाजुक है. सभी का इलाज जारी है.
दरअसल, रायसेन जिला मुख्यालय के पास NH-146 पर कार ने पहले बाइक सवार लोगों को टक्कर दी थी. इसके बाद गुमठी में चाय पी रहे लोगों को टक्कर मार दी थी. जिसके बाद कार 20 फीट की नीचे कार पलट गई थी. इस दुर्घटना में 9 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे. जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था. पांच लोगों की हालत गंभीर हाेने के कारण उन्हें प्राथमिक इलाज देकर भोपाल रेफर कर दिया गया. जहां इलाज के दौरान तीन लोगों ने दम तोड़ दिया.
वहीं, अन्य दो घायलों को इलाज जारी है. इधर जिला अस्पताल में भी चार घायलाओं का इलाज जारी है. जानकारी के अनुसार, कार सवार 3 लोग भोपाल से छतरपुर जा रहे थे. इस दौरान कार अनियंत्रित होकर बाइक सवार और चाय पी रहे लोगों की कुचल दिया. फिलहाल, पुलिस इस घटनाक्रम की जांच में जुटी है.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक