पुरुषोत्तम पात्र, गरियाबंद. कलेक्टर की पहल से देवभोग-मैंनपुर में रिक्त पड़े 30 आरोग्य मंदिरों में सीएचओ की नियुक्ति हो गई है. 20 फरवरी तक पदभार ग्रहण करने के निर्देश जारी दिए गए हैं. Lalluram.com ने रिक्त पड़े पद की खबर प्रमुखता से प्रकाशित किया था, जिसके बाद कलेक्टर दीपक अग्रवाल की पहल से रिक्त पड़े पदों पर भर्ती हुई है.
बता दें कि, मैनपुर-देवभोग ब्लॉक से गलत तरीके से 18 सीएचओ को मनचाही जगह पर नियम के खिलाफ जाकर ट्रांसफर किया था. मामला सामने आने के बाद कलेक्टर ने तत्तकाल संज्ञान लिया. कलेक्टर के एक्शन ने आते ही सीएमएचओ केसी उराव ने राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन अंतर्गत आयुष्मान आरोग्य मंदिर उपस्वास्थ्य केन्द्रों में 30 सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों (सीएचओ) का पदस्थापना आदेश जारी कर दिया.
दरअसल, कलेक्टर दीपक अग्रवाल ने जिले की स्वास्थ्य सुविधा को बेहतर करने के लिए आवश्यक संसाधनों के साथ चिकित्सकों की भी भर्ती करने के निर्देश दिए थे. यही वजह थी कि जिले के दूरस्थ क्षेत्रों के उपस्वास्थ्य केन्द्रों में स्वास्थ्य अधिकारियों की भर्ती की गई है. नवनियुक्त स्वास्थ्य अधिकारियों को संबंधित उपस्वास्थ्य केन्द्रों में 20 फरवरी 2024 तक पदभार ग्रहण करने के निर्देश दिए हैं. जिले के स्वास्थ्य केन्द्रों में स्वास्थ्य अधिकारियों के भर्ती होने से लोगों को स्वास्थ्य जांच और इलाज में सहुलियत होगी. जिले के दुरस्थ क्षेत्रों में स्थित स्वास्थ्य केन्द्रों में चिकित्सा अधिकारियों के पदस्थापना से लोगों को दूर जाने की जरूरत नहीं पडे़गी.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें