कुमार इंदर, जबलपुर। हरदा अग्निकांड के बाद प्रशासन हरकत में आ गया है. इसी कड़ी में गुरुवार को जबलपुर में जिला प्रशासन की टीम पुलिस के साथ मिलकर रांझी के बड़ा पत्थर इलाके में औचक निरीक्षण किया. जहां से भारी मात्रा में अवैध पटाखे जब्त किए गए हैं. जब्त पटाखे अवैध रूप से भंडारण करके रखे गए थे. पटाखे एक टाइल्स के गोदाम के आड़ में छिपाकर रखे गए थे.

जांच में पता कि यह दुकान सुरजीत सिंह के नाम पर संचालित हो रही है. वह कार्रवाई के वक्त मौके से गायब था. पटाखे के गोदाम के आसपास ही घनी बस्ती भी है. ऐसे में यदि कोई बड़ा हादसा होता तो फिर जिम्मेदारी किसकी होती ? जिस गोदाम में यह पटाखे का स्टॉक रखा गया था, वह गोदाम रांझी पुलिस चौकी से महज 100 मीटर की दूरी पर है.

बीज बाजार में स्टॉक किया गया था विस्फोटक

जिस जगह पर यह भारी मात्रा में पटाखे बरामद हुए हैं वह रांझी का मेन बाजार वाला इलाका है. जहां से प्रतिदिन हजारों लोग खरीदारी करते हैं. ऐसे में अगर कोई हादसा हो जाता तो फिर वहां पर भी हरदा जैसे हालात देखने को मिलता.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H