रायपुर- राज्य शासन ने आचार संहिता लगने से पहले छत्तीसगढ़ राज्य उपभोक्ता विवाद प्रतितोषण आयोग के चेयरमैन पर पद नियुक्ति आदेश जारी कर दिया है.इसके तहत हाईकोर्ट के रिटायर्ड जस्टिस सी.बी.बाजपेयी को आयोग का चेयरमैन नियुक्त किया गया है. जस्टिस बाजपेयी को तीन दिन पहले ही हिदायतुल्लाह नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी का कुलपति नियुक्त किया गया था.
जस्टिस बाजपेयी के पारिवारिक सूत्रों ने जानकारी दी है कि कुलपति पद पर उनकी नियुक्ति अंतरिम तौर पर हुई थी और छत्तीसगढ़ राज्य उपभोक्ता विवाद प्रतितोषण आयोग के अध्यक्ष पद पर उनकी नियुक्ति को पहले ही हाईकोर्ट से हरी झंडी दी जा चुकी थी.अब राज्य शासन द्वारा नियुक्ति आदेश पर हस्ताक्षर हो जाने के बाद जस्टिस बाजपेयी जल्द इस पद पर पदभार ग्रहण करेंगे.
गौरतलब है कि जस्टिस सी.बी.बाजयेपी मूल रुप से छत्तीसगढ़ के बिलासपुर के रहने वाले हैं.जस्टिस बाजपेयी की स्कूली शिक्षा बिलासपुर में हुई और इसके अलावा उन्होनें बिलासपुर के सीएमडी कॉलेज से ग्रेजुएशन और कौशलेन्द्र राव विधि महाविद्यालय से लॉ की पढ़ाई की. जस्टिस बाजपेयी का न्यायिक सेवा में लंबा अनुभव रहा है. वे छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट में चार साल तक जज भी रह चुके हैं.जस्टिस बाजपेयी की नियुक्ति की सूचना मिलते ही गृहनगर बिलासपुर में खुशी की लहर है.