पीएम चुनने के लिए पाकिस्तान में अब तक का सबसे महंगा चुनाव, करोड़ों रुपये किया गया खर्च...

पाकिस्तान में आम चुनाव के लिए वोटिंग पूरी हो चुकी है, लेकिन नतीजे अभी तक स्पष्ट नहीं हुए हैं

पाकिस्तान में इस बार अब तक का सबसे महंगा चुनाव हुआ है.

रिपोर्ट के अनुसार, करीब एक हजार करोड़ रुपये खर्च हुआ है.

ये पिछले चुनाव से 28 गुना ज्यादा खर्चा है. चुनाव में सुरक्षा के लिए 7 लाख जवान तैनात किए गए.

1 लाख 33 हजार जवान तो सिर्फ सिंध में तैनात किए गए.

उम्मीदवारों की संख्या भी इस बार ज्यादा है. जहां पिछले 2018 चुनाव में 11,700 उम्मीदवार मैदान में थे. इस बार 18,059 उम्मीदवार चुनाव लड़े.

इनमें निर्दलीय उम्मीदवारों की संख्या 11,785 है.

इमरान खान की पार्टी PTI से चुनाव चिन्ह छिनने की वजह से निर्दलीय उम्मीदवारों की संख्या पिछली बार से 21 फीसदी ज्यादा है.

Pakistan Election: पाकिस्तान का प्रधानमंत्री बनने के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए?