Budget 2024: आजादी के बाद से अब तक, बजट के मामले में किसके नाम दर्ज हुए कौन से रिकॉर्ड?
पहली बार बजट पेश करने वाली महिला वित्त मंत्री इंदिरा गांधीं थीं. इंदिरा गांधी ने प्रधानमंत्री रहते हुए 1970-71 देश का बजट पेश किया.
बजट पेश करने वाली महिला वित्त मंत्री
साल 1991 में
नरसिंहा राव
के कार्यकाल में वित्त मंत्री रहते हुए मनमोहन सिंह ने जो भाषण दिया था, उसमें कुल 18,650 शब्द थे.
बजट भाषण में सर्वाधिक शब्दों का रिकॉर्ड
सबसे लंबे भाषण का रिकॉर्ड मौजूदा वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के नाम दर्ज है. 2020-21 का बजट पेश करते हुए 2 घंटे 42 मिनट लंबा भाषण दिया था
सबसे लंबे भाषण का रिकॉर्ड
1977 में तत्कालीन वित्त मंत्री हीरुभाई मुलजीभाई पटेल ने सबसे छोटा भाषण दिया था. उस समय बजट भाषण 800 शब्दों में सिमट गया था.
सबसे छोटे भाषण का रिकॉर्ड
वर्ष 2021-22 का बजट पेपरलेस बजट पेश करने का रिकॉर्ड वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के नाम दर्ज है.
पेपरलेस बजट पेश करने का रिकॉर्ड
2019 से अब तक 5 पूर्ण बजट पेश कर चुकी हैं.
पहली पूर्णकालिक महिला वित्त मंत्री
CG Budget: जानिये पहली बार कब और कहा पेश हुआ था Digital Budget…
Learn more