रायपुर। छत्तीसगढ़ की विष्णुदेव साय सरकार ने आज अपना पहला बजट पेश किया. इसके बाद अब मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय पत्रकारों से चर्चा कर रहे हैं.
इस दौरान पत्रकारों से बातचीत में मुख्यमंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार का बजट अमृतकाल का बजट है. हमारी सरकार अंतिम व्यक्ति तक पहुँच रही है. इस बजट में ग़रीब, युवा, अन्नदाता, और महिलाओं का विशेष ध्यान रखा गया है. उन्होंने कहा कि हम तेंदूपत्ता संग्राहकों को खरीदी में बोनस देने का प्रावधान किया गया है.
साथ ही चरणपादुका योजना भी शुरू कर रहे है. हम विशेष कर सरगुजा और बस्तर क्षेत्र का ध्यान रखें है. मोदी के गारेंटी के तहत तक प्रधानमंत्री आवास योजना से मकान, महतारी वंदन योजना के तहत महिलाओं को प्रतिसल 12 हजार रुपए साथ ही कृषक उन्नति योजना के तहत धान खरीदी का प्रावधान रखा गया है.