दिल्ली. जामिया नगर थाने के सब इंस्पेक्टर को सीबीआई ने 45 हजार की रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया है. आरोपी ने एक आपराधिक मामले को कमजोर करने, नौकरानी व गार्ड को गिरफ्तार न करने के लिए 50 हजार रुपये की रिश्वत की मांग की थी. इसके बाद शिकायत पर सीबीआई ने उसे गिरफ्तार किया है.
आरोपित एक मामले में जांच अधिकारी था और शिकायतकर्ता से उसके और अन्य लोगों के खिलाफ मामले को कमजोर करने और उसकी नौकरानी व गार्ड को गिरफ्तार न करने के लिए 50 हजार रुपये की मांग की गई थी.
शिकायतकर्ता से रिश्वत मांगने के आरोप में दिल्ली पुलिस के इस उप-निरीक्षक के खिलाफ जामिया नगर पुलिस स्टेशन, दिल्ली में एक मामला दर्ज किया गया था. इसी क्रम में सीबीआई ने जाल बिछाया और आरोपी को 45 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया. सीबीआई प्रवक्ता के मुताबिक टीम आरोपित के ठिकानों की तलाशी ले रही है. सीबीआई की जांच भी जारी है.