छत्तीसगढ़ : अनपढ़ को पढ़ाइए और बोर्ड परीक्षा में बोनस नंबर ले जाइए
अनपढ़ लोगों को शिक्षा से जोड़ने पर अब बोर्ड की परीक्षाओं में बोनस अंक मिलेंगे.
साक्षर भारत अभियान
के तहत
शुरू की गई ये योजना 2 साल
पहले बंद कर दी गई थी. अब इसे
दोबारा से शुरू किया गया है.
नए शैक्षणिक सत्र से स्टूडेंट्स
को इसका लाभ मिलेगा. तय प्रावधानों के अनुसार फिलहाल
उन्हीं बच्चों को इसका लाभ
मिलेगा जो बोर्ड कक्षाओं में हैं.
10वीं और 12वीं की पढ़ाई कर रहे स्टूडेंट्स को ही प्रौढ़ साक्षरता के तहत 15 साल से अधिक उम्र के लोगों को ही शिक्षा से जोड़ने पर बोनस अंक मिलेंगे.
जल्द ही
6वीं कक्षा
से ऊपर के
सभी बच्चों को इसका
लाभ मिलने लगेगा.
इसके लिए उन्हें क्रेडिट देने की व्यवस्था की जाएगी जो साल
दर साल उनकी रिपोर्ट कार्ड
में जुड़ते जाएगा.
रायपुर में NCERT की ओर से आयोजित दो दिन के उल्लास मेले में इस स्कीम को दोबारा शुरू
करने की जानकारी दी गई.