Realme 12 Pro सीरीज भारत में 6 फरवरी से Flipkart, Realme India की वेबसाइट और ऑफलाइन स्टोर्स पर खरीदने के लिए उपलब्ध है. सीरीज में दो मॉडल- Realme 12 Pro 5G और Realme 12 Pro+ 5G शामिल है. दोनों ही सबमरीन ब्लू और नेविगेटर बेज जैसे कलर्स में खरीदने के लिए उपलब्ध हैं. लॉन्च इवेंट में रियलमी ने कंफर्म किया था की कि Realme 12 Pro+ 5G एक स्पेशल एक्सप्लोरर रेड शेड में भी आएगा, जो 9 फरवरी को खरीदने के लिए उपलब्ध होगा. अगर आप भी यूनिक लुक वाला फोन तलाश रहे हैं, तो यह फोन आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है. फोन का रेड कलर वेरिएंट आज दोपहर 12 बजे से खरीदने के लिए उपलब्ध होगा.
Realme 12 Pro+ Explorer Red price
Realme 12 Pro+ Explorer Red स्मार्टफोन को 8GB+256GB वेरिएंट में 31,999 रुपये में लाया गया है. इसके 12 जीबी रैम मॉडल की कीमत 33,999 रुपये है. दोनों वेरिएंट अभी सोल्ड आउट नहीं हुए हैं और कुछ ऑफर्स के साथ भी इन्हें लिया जा सकता है.
Specs and features
जैसा कि, हमने आपको पहले ही बता दिया है कि, कंपनी ने इसके फीचर्स में कोई बदलाव नहीं किया है. Realme 12 Pro Plus Explorer Red वेरिएंट में भी आपको 6.7 इंच का FHD+ OLED डिस्प्ले मिलेगा, जो 1,080×2,400 पिक्सल रेजॉलूशन, 120Hz रिफ्रेश रेटऔर 800 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस ऑफर करेगा. इसके साथ ही यह फोन डुअल नैनो सिम के साथ TUV Rheinland लो ब्लू लाइट सर्टिफिकेशन के साथ आ रहा है. प्रोसेसर की बात करें तो इसमें Qualcomm Snapdragon 7s Gen 2 SoC चिपसेट मिलेगा.
फोटोग्राफी के लिए इसमें 50 मेगापिक्सल का Sony IMX 890 सेंसर मेन लेंस के तौर पर दिया गया है. इसके साथ ही 64 मेगापिक्सल का ओमनीविजन OV64B सेंसर मिल रहा है, जो कि OIS के साथ 3X ऑप्टिकल जूम को भी सपोर्ट करता है और 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड एंगल कैमरा भी इसमें दिया गया है. सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 32 मेगापिक्सल की फ्रंट कैमरा जो कि, 120X डिजिटल जूम फीचर के साथ आ रहा है.
इसे पावर देने के लिए कंपनी ने इसमें 5,000mAh की बैटरी दी है, जो 67W SuperVOOC चार्जिंग फीचर के साथ आ रहा है. इसके साथ ही इसमें Dolby Atmos के साथ डुअल स्पीकर दिए गए हैं. यह फोन IP65 बिल्ड सर्टिफिकेशन के साथ आ रहा है.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें