रायपुर। आचार संहिता लगने के बाद पहला बड़ा आदेश जारी हुआ है. चिप्स ने आदेश जारी कर राज्य में स्काई योजना के तहत स्मार्ट फोन बांटने पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी है. चिप्स के सीईओ एलेक्स पॉल मेनन में सभी जिला कलेक्टरों को इस संदर्भ में आदेश जारी किया है. इस आदेश के तहत अब जिलों में तत्काल प्रभाव से मोबाइल तिहार पर रोक लगा दी गई है.
आपको बता दें कि सरकार द्वारा 50 लाख से ज्यादा महिलाओं और छात्रों को निशुल्क स्मार्ट फोन बांटे जाने का लक्ष्य रखा गया था. लेकिन वो लक्ष्य आधा ही पूरा हो पाया. चिप्स सीईओ एलेक्स पॉल मेनन के अनुसार अब तक तकरीबन 28 से 30 लाख मोबाइल ही बांटे गए हैं.
गौरतलब है कि मुख्य निर्वाचन आयुक्त ओपी रावत ने प्रेस वार्ता लेकर आज छत्तीसगढ़ सहित 5 राज्यों में होने वाले चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है. छत्तीसगढ़ में दो चरणों में मतदान होना है. पहले चरण में नक्सल प्रभावित 18 सीटों पर 12 नवंबर को मतदान होगा वहीं बाकी बची 72 सीटों पर 20 नवंबर को मतदान किया जाएगा. वहीं सभी पांचो राज्यों की मतगणना 11 दिसंबर को की जाएगी.