निशांत राजपूत, सिवनी। मध्य प्रदेश में बदमाशों के हौलसे बुलंद है. ताजा मामला सिवनी जिले से सामने आया है. जहां ग्रामीणों ने चंदा ले रहे एक युवक की पिटाई कर दी. मारपीट का वीडियो भी सामने आया है. जाे कि अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. फिलहाल, पुलिस वीडियो के आधार पर मारपीट करने वालो की तलाश शुरू कर दी है.
जानकारी के मुताबिक, घटना सिवनी जिले के किंरदई थाना क्षेत्र की है. जहां एक गांव में अनाथ आश्रम के नाम पर एक व्यक्ति चंदा इकट्ठा कर रहा था. इस दौरान ग्रामीणों को संदेह होने पर उसके साथ गाली-गलौच की और लात-घूंसे और बेल्ट से उसकी बेरहमी से पिटाई कर दी. वीडिया में देखा जा सकता है कि युवक जान की भीख मांग रहा है, लेकिन ग्रामीण उसे दौड़ा-दौड़ा कर मार रहे हैं. इस दौरान वहां मौजूद किसी व्यक्ति ने इस घटना वीडिया अपने मोबाइल में कैद कर लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. वायरल वीडियो पुलिस के संज्ञान में आया. इसके बाद पुलिस मारपीट करने वालों की पहचान कर उसकी तलाश में जुट गई है.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक