रायपुर। भूपेश बघेल ने आईएएस और पं.रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय के कुलसचिव पर तत्काल कार्रवाई की मांग की है। भूपेश बघेल ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी गौसेवा के नाम पर ढोंग एवं दिखावा करती है, जबकि उन्हीं के सरकार के एक आईएएस अधिकारी धर्मेश साहू ने विवादित बयान जारी करते हुये कहा कि पं. रविशंकर शुक्ल वि.वि. में जो भी गौ पालन कर रहा है उससे संक्रमक बीमारी का खतरा हो रहा है। वे तत्काल गायों को विश्वविद्यालय परिसर से बाहर करे। इस प्रकार के गौ पालन विरोधी बयान से भारतीय जनता पार्टी की कथनी और करनी का पता चलता है।
कांग्रेस प्रवक्ता आरपी सिंह ने भी गौ-सेवा के नाम पर बीजेपी वालों पर ढोंग रचने का आरोप लगाया है। आरपी सिंह ने कहा कि उन्हें विश्वविद्यालय के कर्मचारियों को जारी किए आदेश की कॉपी मिली। इस कॉपी में सीधे तौर पर कर्मचारियों को एक तरह से कुलसचिव ने धमकी दिया है। कुलसचिव का अपने कर्मचारियों को ये कहना कि गायों को घरों में कैद रखे या उन्हें बाहर करे जाहिर तौर अधिकारी की मंशा को साफ करता है। एक तरफ जहां सरकार गो-रक्षा, गो-पालन की बात करती है वहां उनके ही अधिकारी गो-पालने वाले कर्मचारियों को डरा-धमका रहे हैं। ऐसे अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। उन्होंने विश्वविद्यालय के कुलपति और सरकार तत्काल इस आदेश को रद्द कर पूरे मामले की जांच की मांग की है।