स्पोर्ट्स डेस्क– राजकोट टेस्ट मैच में भारत ने वेस्टइंडीज को एकतरफा मुकाबले में हरा दिया। मैच में विराट कोहली ने कमाल की बल्लेबाजी की, ये मैच रविंन्द्र जडेजा के लिए भी खास रहा, क्योंकि जडेजा ने भी शतक लगाया, रिषभ पंत शतक से चूक गए, लेकिन पृथ्वी शॉ के लिए ये मैच बहुत ही खास रहा, पृथ्वी अपने पूरे करियर में इस टेस्ट मैच को भुला नहीं पाएंगे, क्योंकि पृथ्वी शॉ ने कमाल ही ऐसा किया है।
पृथ्वी शॉ ने वेस्टइंडीज के खिलाफ टीम इंडिया से अपना इंटरनेशनल डेब्यू किया। और पहले ही मैच में शानदार शतक जड़कर खूब सुर्खियों बटोरी, पृथ्वी शॉ ने वेस्टइंडीज के खिलाफ अपने पहले ही मैच में शानदार 134 रन की पारी खेली।
जैसे ही पृथ्वी शॉ ने ये शतक पूरा किया,उनकी हर ओर तारीफ होने लगी, क्योंकि उन्होंने कारनामा ही कुछ ऐसा किया था।
मैच में जीत हासिल करने के बाद पृथ्वी को इस तरह की धमाकेदार पारी के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच से नवाजा गया, मैन ऑफ द मैच बनने के बाद पृथ्वी ने अपने इस प्रदर्शन को लेकर खुशी जताई।
पृथ्वी ने किया कमाल
अपने पहले इंटरनेशनल मैच में जहां पृथ्वी ने शतक लगाकर कमाल कर दिया, और कई रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए तो वहीं अब पृथ्वी शॉ ने मैन ऑफ द मैच बनकर भी रिकॉर्ड बना दिया है।
पृथ्वी अपने पहले ही मैच में मैन ऑफ द मैच बनने वाले भारत के छठवें क्रिकेटर बन गए हैं, इनसे पहले भारत के प्रवीण आमरे, आरपी सिंह, आर अश्विन, शिखर धवन और रोहित शर्मा ने ये एचीवमेंट हासिल की है। इसके साथ ही पृथ्वी शॉ सबसे कम उम्र में मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड पाने वाले तीसरे भारतीय खिलाड़ी बने, पृथ्वी ने ये कमाल 18 साल 331 दिन में किया, सचिन तेंदुलकर ने 17 साल 107 दिन में ये करिश्मा कर दिखाया था, और रवि शास्त्री ने 18 साल 290 दिन में ये कमाल किया था।