रायपुर के इस मंदिर में गुप्त नवरात्रि में तांत्रिक करते हैं साधना
माघ गुप्त नवरात्रि में CG के रायपुर के देवी मंदिरों में 10 फरवरी से 9 दिनों तक
मां दुर्गा
के अलग-अलग रूपों की पूजा होगी.
गुप्त नवरात्रि को तंत्र-मंत्र और सिद्धि प्राप्त करने का विशेष महत्व माना गया है.
कोरोना के बाद
महामाया मंदि
र में पहली बार श्री दिव्य रुद्र महायज्ञ का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें प्रदेश के विभिन्न जिलों से 17 पुरोहित शामिल होंगे.
9 दिनों तक चलने वाले अनुष्ठान को लेकर मंदिर में तैयारी
लगभग पूरी हो चुकी है.
पंडित मनोज शुक्ला के अनुसार, यज्ञ पं. राजेंद्र प्रसाद तिवारी के मार्गदर्शन में संपन्न होगा.
श्री दिव्य रुद्र महायज्ञ
से ना
सिर्फ हिंदू धर्म की परंपरा
को बल मिलता है, बल्कि
वातावरण भी शुद्ध होता है.
पुण्य फल भी मिलता है.
इस दौरान महामाया देवी मंदिर में माता का विशेष श्रृंगार भी होता है. गुप्त नवरात्रि में गुप्त रूप से भक्त माता की आराधना करते हैं.
पुजारी मनोज शुक्ला का कहना है, इस नवरात्रि में गुप्त साधना से
माता
प्रसन्न होती है. योग में मां की पूजा-उपासना से कष्ट दूर होंगे.
वहीं,
कंकाली माता
मंदिर में
गुप्त नवरात्रि में तांत्रिक, साधक
और अघोरी तंत्र-मंत्र और
सिद्धि प्राप्त करने के लिए
मां दुर्गा की साधना करते हैं.