स्पोर्ट्स डेस्क– टीम इंडिया ने इन दिनों वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेल रही है, जहां भारतीय टीम कमाल का प्रदर्शन कर रही है, मैच के पहले ही दिन युवा खिलाड़ी पृथ्वी शॉ ने अपने डेब्यू मैच में ही शतक जड़ दिया, और फिर दूसरे दिन विराट कोहली, पंत और जडेजा का शो देखने को मिला।
वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए जब टीम इंडिया का ऐलान किया गया, तो उसमें कुछ बदलाव भी किए गए, टीम में कुछ युवा खिलाड़ियों को मौके दिए गए, जिसमें युवा पृथ्वी शॉ और मयंक अग्रवाल का सलेक्शन सुर्खियों में रहा। क्योंकि धवन और मुरली विजय दोनों ही सलामी बल्लेबाजों को टेस्ट सीरीज के लिए टीम में नहीं चुना गया था । और अब टीम इंडिया के मुख्य सेलेक्टर्स ने इन दोनों ही खिलाड़ियों को लेकर बड़ी बात कही है।
मुरली विजय के बयान से हैरान
टीम इंडिया के चीफ सेलेक्टर एमएसके प्रसाद ने मुरली विजय के उस बयान से हैरानी जताई है। जिसमें उन्होंने टीम इंडिया के सेलेक्टर्स पर सवाल उठाते हुए कहा था कि टीम इंडिया से उन्हें बाहर करने के बाद उनसे किसी ने बात नहीं की थी, और न ही टीम मैनेजमेंट में से किसी ने उनसे बात की थी। और अब मुरली विजय के इस बयान पर चीफ सेलेक्टर एमएसके प्रसाद ने कहा है कि विजय के इस बयान से काफी हैरानी हुई है, क्योंकि मुरली विजय को बाहर करने के बाद दूसरे सेलेक्टर देवांग गांधी ने उनसे बात की थी और उन्हें बाहर करने का कारण भी बताया था।
शिखर धवन को लेकर बोले प्रसाद
इतना ही नहीं वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में शिखर धवन को नहीं चुना गया है, इस पर चीफ सेलेक्टर एमएसके प्रसाद ने कहा कि शिखर धवन सीमित ओवर के क्रिकेट में तो बेहतर कर रहे हैं, लेकिन टेस्ट क्रिकेट में वो इसे बरकरार नहीं रख पा रहे हैं। वहीं बात युवा खिलाड़ियों की करें तो पृथ्वी शॉ और मयंक अग्रवाल लगातार घरेलू क्रिकेट में रन बना रहे हैं, इसलिए उन्हें मौका दिया गया।