आज का पंचाग दिनांक 12.02.2024 शुभ संवत 2080, शक संवत 1945, सूर्य उत्तरायण, माघ मास शुक्ल पक्ष तृतीया तिथि, सोमवार, पूर्वभाद्रपदा नक्षत्र दोपहर 02 बजकर 51 मिनट तक, चंद्रमा कुंभ राशि में, आज का राहुकाल सुबह 08 बजकर 02 मिनट से 09 बजकर 28 मिनट तक होगा.
मेष राशि – लगातार व्रत रखने से बीमार हो सकते हैं. मानसिक अशांति और शारीरिक कष्ट. यात्रा के दौरान मौसम या जल से कष्ट की संभावना. सूर्य के उपाय – ऊॅं घृणि सूर्याय नमः का पाठ करें. सूर्य नमस्कार करें. गुड़, गेंहू, दान करें. आदित्य ह्दय स्त्रोत का पाठ करें.
वृषभ – पुराने दोस्तो से मुलाकात. दैनिक रूटिन में बाधा. खांसी और श्वासरोग संभव. अतः चंद्रमा कष्ट निवारण – ऊॅं श्रां श्रीं श्रौं सः चंद्रमसे नमः का जाप करें. दूध, चावल, शंख, श्वेत वस्त्र, मोती का दान करें. श्री सूक्त का पाठ करें. धूप-दीप जलायें. रुद्राभिषेक करें.
मिथुन – पार्टनर और सहयोगियों का साथ. इलेक्ट्रॉनिक गजट की टूट-फूट संभव. राहु के उपाय. ऊॅं रां राहवे नमः का एक माला जाप कर दिन की शुरूआत करें. किसी सफाई करने वाले को मूली का दान करें. शंकरजी का जलाभिषेक करें.
कर्क – घरेलू व्यवस्था के लिए प्रयास करना होगा. कार्यस्थल में बॉस के व्यवहार से परेशान हो सकते हैं. कार्य में रुकावट. बृहस्पति के लिए – ऊॅं गुरूवे नमः का जाप करें. मीठे पीले खाद्य पदार्थ का सेवन करें और दान करें. चंदन का तिलक करें.
सिंह – क्रोध से रिश्तों को खराब कर लेंगे. कार्यस्थल के साथ पारिवारिक कलह. मंगल के उपाय – ऊॅं अं अंगारकाय नमः का जाप करें. हनुमानजी की उपासना करें. मसूर की दाल, गुड़ दान करें.
कन्या – आपका जिद्दी स्वभाव माता-पिता को परेशानी में डाल सकता है. अहंकार का त्याग करें. शनि के उपाय – ऊॅं शं शनैश्चराय नमः की एक माला जाप कर दिन की शुरूआत करें. भगवान आशुतोष का रुद्राभिषेक करें. काले वस्त्र का दान करें.
तुला राशि- आपकी आध्यात्म के प्रति रुचि रहेगी. आपको बड़ों की बातों को सुनकर काम करना अच्छा रहेगा. निजी मामलों में आप आगे रहेंगे और आप अपने करीबियों के संग किसी मनोरंजन के कार्यक्रम में सम्मिलित हो सकते हैं. घूमने फिरने के दौरान आपको कोई महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हो सकती है.
वृश्चिक राशि- आप अपने कामों में शिष्टता से आगे बढ़े, तो आपके लिए बेहतर रहेगा. आप अपने वरिष्ठ सदस्यों की बातों पर पूरा ध्यान दें. दान धर्म के कार्यों में आपका पूरा फोकस रहेगा. पारिवारिक विषयों में आप किसी बाहरी व्यक्ति से सलाह ना ले, नहीं तो समस्या हो सकती है.
धनु राशि- आज का दिन आपके लिए सूझबूझ से काम लेने के लिए रहेगा. आपको अपने कामों को लेकर व्यस्तता बनी रहेगी. धार्मिक कार्य के प्रति आपकी काफी रुचि रहेगी और रिश्तों में चल रही अनबन को अब दूर करने की कोशिश करेंगे. आपको किसी उचित अवसर पर पूरा ध्यान देना होगा. संतान पक्ष की ओर से आपको कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है.
मकर राशि- आप सबको साथ लेकर चलने की कोशिश में कामयाब रहेंगे और परिवार के सदस्यों के साथ किसी सामाजिक कार्यक्रम में सम्मिलित हो सकते हैं. परंपरागत कार्य में भी आपकी पूरी रुचि रहेगी और नवविवाहित जातकों के जीवन में किसी नन्हे मेहमान का आगमन हो सकता है.
कुंभ राशि- आपको बिजनेस में कोई अच्छा प्रस्ताव मिल सकता है, जिसके कारण आप साझेदारी में काम करने के लिए तैयार रहेंगे. आपकी कोई मन की इच्छा पूरी हो सकती है. यदि आपकी कोई वस्तु खो गई थी, तो वह भी आपको प्राप्त होगी.
मीन राशि- नौकरी की तलाश कर रहे लोगों को कोई अच्छा अवसर हाथ लग सकता है. पारिवारिक रिश्तों में चल रही अनबन को दूर करने की कोशिश करेंगे, जिससे आपके रिश्ते पहले से बेहतर होंगे. विदेश में रह रहे किसी परिजन से आपको कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है.