अमृतसर. कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की कांफ्रेंस में न बुलाए जाने से आक्रोशित पीसीसी के पूर्व अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने प्रदेश की कांग्रेस लीडरशिप पर अपने अंदाज में एक बार फिर तंज कसा है. नवजोत सिंह सिद्धू ने एक्स पर लिखा कि दोस्त अहबाब ने हर सुलूक मेरी उम्मीद के खिलाफ किया, अब मैं इंतकाम लेता हूं, जाओ तुम्हें माफ किया.
नवजोत सिद्धू ने एक अन्य ट्वीट में अपने अंदाज में धमाका किया. समराला में होने वाली पंजाब कांग्रेस की पहली कांफ्रेंस में निमंत्रण न मिलने के बाद कांग्रेस के स्टार कैंपेनर नवजोत सिंह सिद्धू ने एक्स पर पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे का स्वागत किया. सिद्धू ने लिखा कि गुरुओं की धरती में आप का स्वागत है. कांग्रेस के हर वर्कर को आप की गाइडलाइंस का इंतजार है.
सिद्धू ने एक्स पर लिखा, पंजाब में 2002 से 2007 और 2017 से 2022 तक कांग्रेस के कार्यकाल में सरकारी अदारों में 8000 पद थे लेकिन 3 परसेंट ही कांग्रेस वर्करों को दिए गए. बाकी अफसरों और एमएलए के रिश्तेदारों को बांट दिए गए. मेरी अर्ज उन प्रशासनिक पदों पर रहे नेताओं से है.
- भारतीय फार्मा इंडस्ट्री में AI और मशीन लर्निंग से आएगा इनोवेशन का नया दौर
- Gemini AI: यूज़र्स एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए Anthropic के Claude का उपयोग कर रहा Google
- ये तो खतरों का खिलाड़ी निकलाः ट्रेन की बोगी के नीचे लटककर 250 KM तक सख्स ने किया सफर, VIDEO देख मुंह को आ जाएगा कलेजा
- Honda की नई Unicorn 2025 लॉन्च: डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल समेत इन फीचर्स से है लैस, जानें कीमत और अन्य जरुरी डिटेल्स
- बिजली विभाग का गालीबाज जेईः फोन पर लाइनमैन को दी भद्दी-भद्दी गलियां, बदसलूकी का ऑडियो वायरल