रायपुर। राजधानी में रविवार को मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया. मरीन ड्राइव से लेकर घड़ी चौक और घड़ी चौक से वापस मरीन ड्राइव तक मैराथन का आयोजन किया गया. अग्रवाल महासभा की ओर से आयोजित यह मैराथन दौड़ हर कदम स्वच्छता की ओर में प्रदेश भर से धावकों ने हिस्सा लिया. तीन कटैगरी में मैराथन शुरु हुई जिसमें सीनियर सिटीजन, महिलाओं और अग्रवाल समाज ने हिस्सा लिया.
इस दौड़ में प्रथम ईनाम खुली श्रेणी में 11 हजार रुपए, द्वितीय ईनाम 7100, तृतीय ईनाम 5100 और 20 सांत्वना पुरस्कार चांदी का सिक्का रखा गया था. वहीं विशेष उपहार महिला वर्ग, बुजुर्ग वर्ग, अग्रसेन वर्ग के लिए प्रथम- 100 ग्राम चांदी, द्वितीय- 50 ग्राम, तृतीय- 20 ग्राम चांदी रखा गया था.
दौड़ में महिला वर्ग में रुक्मणी साहू, द्वितीय तुलसी मंडावी और तृतीय चंद्रिका यादव आईं. सीनियर सिटीजन वर्ग में केपी राजपूत प्रथम, आरजे पाण्डेय द्वितीय और तृतीय डॉ पवन अग्रवाल आए. इसके अलावा अग्रवाल समाज से प्रथम विनीत अग्रवाल, द्वितीय मयंक अग्रवाल और तृतीय सुधांशु सावरिया आए.
मैराथन से पहले जुम्बा डांस का आयोजन किया गया. जिसके माध्यम से लोगों से स्वच्छता के साथ ही स्वास्थ्य के प्रति सतर्कता रखने की अपील की गई. अग्रवाल समाज द्वारा अग्रसेन जयंती महोत्सव मनाया जा रहा है जिसके उपलक्ष्य में आज यह आयोजन किया गया था. इस आयोजन में स्वराज एक्सप्रेस और लल्लूराम डॉट कॉम मीडिया पार्टनर थे.