रायपुर- भिलाई-चरौदा में हुए बीजेपी के महिला सम्मेलन के दौरान महिलाओं के अंडरगारमेंट्स चेक करने के मामले में पीसीसी चीफ भूपेश बघेल ने बीजेपी पर तीखा हमला बोला है. बघेल ने कहा कि अमित शाह के कार्यक्रम में विरोध की सुगबुगाहट के चलते सम्मेलन में पहुंचने वाले लोगों के कपड़ों की जांच की गई कि कहीं किसी ने काले रंग का कपड़ा तो नहीं पहना है. यह बेहद शर्मानाक पहलू है कि इस दौरान महिलाओं के अंदरूनी कपड़ों की भी जांच की गई. मां, बहन-बेटियों के इस अपमान को कांग्रेस बर्दाश्त नहीं करेगी. भूपेश बघेल ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि महिलाओं का अपमान करने वाली इस सरकार को उखाड़ फेंक दिया जाए.

आचार संहिता लगने के दूसरे दिन कांग्रेस ने मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह के गृह क्षेत्र कवर्धा से अपने चुनावी अभियान की शुरुआत कर दी है. कवर्धा में कांग्रेस ने सर्व पिछड़ा वर्ग सम्मेलन का आयोजन किया.आयोजन में पीसीसी अध्यक्ष भूपेश बघेल, पूर्व मंत्री मोहम्मद अकबर, करुणा शुक्ला और कांग्रेस पिछड़ा वर्ग के राष्ट्रीय अध्यक्ष ताम्रध्वज साहू सहित बड़ी संख्या में जिले व प्रदेश के नेता शामिल हुए. इस दौरान कार्यक्रम में हजारों की संख्या में लोग मौजूद थे. सभा को भूपेश समेत कांग्रेस के सभी आला नेताओं ने संबोधित किया. सभा के माध्यम से कांग्रेस ने कवर्धा में बड़ा शक्ति प्रदर्शन किया है. गौरतलब है कि प्रदेश में बड़ी संख्या में पिछड़ा वर्ग के लोग निवास करते हैं. कांग्रेस पिछड़े वर्ग को साधकर सत्ता में 15 साल बाद वापसी की कवायद में लगी हुई है.

आपको बता दें कि प्रदेश की 90 विधानसभा सीटों में दो चरणों में चुनाव संपन्न होना है. पहले चरण में 12 नवंबर को 18 सीटों पर वहीं 20 नवंबर को शेष 72 सीटों पर मतदान होना है. जबकि 11 दिसंबर को सभी पांचों चुनावी राज्यों की मतगणना की जाएगी.