कुमार इंदर, जबलपुर। मध्य प्रदेश में किसान नेताओं की गिरफ्तारी का सिलसिला जारी है. जबलपुर के 8 अलग-अलग क्षेत्रों से पुलिस ने 8 किसान को नेता गिरफ्तार किया है. जिसमें राम रतन यादव भी शामिल हैं. इन किसान नेताओं को रात भर गोरखपुर थाना में बैठाकर रखा गया और आज सुबह उन्हें एसडीएम कोर्ट में पेश किया गया है.
जानकारी के मुताबिक, पुलिस ने तिलवारा थाना, गोरा बाजार थाना, गढ़ा थाना और गोरखपुर थाना अंतर्गत इलाकों से किसान नेताओं को गिरफ्तार किया है. किसान नेता राम रतन यादव ने पुलिस से जब वहज पूछा तो पुलिस कुछ भी नहीं बता पाई. रात भर किसान नेताओं को थाने में ही बैठाकर रखा गया और आज सुबह SDM कोर्ट में पेश किया. दरअसल, पुलिस को आशंका थी कि किसान दिल्ली में चल रहे है किसान आंदोलन में भाग दिल्ली जा रहे हैं. गड़बड़ी के आशंका के चलते उन्हें प्रतिबंधात्मक कानून के तहत गिरफ्तार कर किया गया.
नेता नहीं अपराधी है राम रतन
इस मामले में गोरखपुर थाना पुलिस का कहना है कि रामरतन यादव कोई किसान नेता नहीं है, वह अपराधी है. जिनके खिलाफ कई थानों में मामले दर्ज हैं. लिहाजा किसी गड़बड़ी की आशंका के चलते उन्हें प्रतिबंधनात्मक कानून के तहत हिरासत में लिया गया था.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक