राजपुरा. किसानों के 13 फरवरी के प्रस्तावित ‘दिल्ली चलो’ मार्च से पहले इस मार्च को विफल करने के लिए अंबाला, जींद और फतेहाबाद जिलों में कई स्थानों पर पंजाब के साथ राज्य की सीमा को कंक्रीट ब्लॉकों, सड़क कील अवरोधकों और कंटीले तारों से सील कर दिया है.
सीमा पर कंक्रीट के अवरोधक, रेत की बोरियां, कंटीले तार लगाने के साथ- साथ सड़कों पर दंगारोधी वाहन मौजूद रखे गए हैं. प्रदर्शनकारियों को पुलिस अवरोधकों को फैंकने से रोकने के लिए घग्गर फ्लाईओवर पर सड़क के दोनों किनारों पर लोहे की चादरें लगाई गई हैं. पानी की बौछार करने वाले वाहन – तथा ‘वज्र’ वाहनों की तैनाती की गई है. इसके साथ ही, घग्गर नदी के तल की भी खुदाई की गई है ताकि पैदल इसे पार न किया जा सके. शांति भंग होने की आशंका के चलते हरियाणा सरकार ने 7 जिलों- अंबाला, कुरुक्षेत्र, कैथल, जींद, हिसार, फतेहाबाद और सिरसा में 11 से 13 फरवरी तक मोबाइल इंटरनेट सेवाएं और एक साथ कई एसएमएस भेजने की सेवा को निलंबित कर दिया है.
कंक्रीट ब्लॉक, रेत की बोरियां, कंटीले तारों से रोके रास्तेसंयुक्त किसान मोर्चा (गैर-राजनीतिक) और किसान मजदूर मोर्चा ने घोषणा की है कि फसलों के लिएन्यूनतम समर्थन मूल्य की गारंटी के लिए कानून बनाने सहित कई मांगों को स्वीकार करने के लिए केंद्र पर दबाव बनाने के लिए 200 से अधिक कृषि संघ 13 फरवरी को दिल्ली तक मार्च करेंगे. अंबाला के पास शंभू सीमा पर, अधिकारियों ने सड़क पर कंक्रीट ब्लॉक, रेत की बोरियां, कंटीले तार और दंगा-रोधी वाहन तैनात कर दिए हैं.
- Share Market Update: हफ्ते के पहले ही दिन शेयर बाजार धड़ाम, जानिए मार्केट का हाल…
- चीफ सेक्रेटरी ऑफिस में फाइलों का आना हुआ बंदः सीएस ने सभी विभागों के प्रमुख सचिव को दिए निर्देश
- बुझ गया घर का इकलौता चिराग: छात्र ने फांसी लगाकर की खुदकुशी, देर रात लड़की से की थी VIDEO कॉलिंग पर बात, जांच में जुटी पुलिस
- खूनी संघर्ष में बदल गया बच्चों का विवाद, छोटे भाई ने पीट-पीटकर बड़े भाई को उतारा मौत के घाट, परिवार के 7 लोग घायल
- Avinash Elegance Collapsed : दो मजदूरों की PM Report आने के बाद होगी FIR, 30 दिसंबर को भी यहां हो चुकी है युवती की मौत