बिहार में नई सरकार के बनने के 15 दिनों बाद आज यानी सोमवार को नीतीश सरकार ने सदन में विश्वासमत हासिल कर लिया है.

बिहार विधानसभा में विश्वासमत प्रस्ताव को लेकर पहले चर्चा हुई, फिर ध्वनि मत से विश्वास मत पारित हुआ उसके बाद वोटिंग कराई गई.

नीतीश सरकार के सदन में विश्वासमत हासिल करते ही बिहार में पिछले 15 दिनों से जारी सियासी खेल और कयासों का एक तरह से पटाक्षेप हो गया.

इस दौरान विपक्ष के लोगों ने वॉक आउट कर दिया. नीतीश सरकार के पक्ष में 129 वोट मिला वहीं विपक्ष में 0 वोट मिले.

बिहार विधानसभा में कुल विधायको की संख्या 243 है. सदन में बहुमत साबित करने के लिए 122 विधायकों का समर्थन जरूरी है.

सदन में चर्चा के दौरान तेजस्वी यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री जी स्वस्थ्य रहिए. अगर कोई दिक्कत होगी तो हमें याद कीजिएगा, हम साथ हैं.

तेजस्वी ने कहा एक ही टर्न में तीन बार यू टर्न लेना, ऐसा तो कहीं देखा ही नहीं. नीतीश कुमार ने तो 9 बार सीएम की शपथ लेकर इतिहास रच दिया.