चंकी वाजपेयी, इंदौर: पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। अंतरराज्यीय चोर गिरोह के तीन सदस्यों को राजस्थान से गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने आरोपियों को उनके ही गांव से पकड़ा। पुलिस कई दिनों से आरोपियों की तलाश में जुटी हुई थी। इसके लिए एक स्पेशल टीम तैयार की गई थी। इस ने टीम गांव जाकर फेरीवाला और दूधवाला बनकर रेकी की। आरोपियों के पास से लाखों रुपए के सोने चांदी के जेवरात बरामद किए गए हैं। 2022 से 2023 के बीच में की गई पांच चोरियों का खुलासा पुलिस ने किया है।
फेरीवाला और दूधवाला बनकर पुलिस ने की रेकी
इंदौर के डीसीपी अभिषेक आनंद ने बताया गया कि लसूड़िया थाना पुलिस पिछले कुछ दिनों चोरी की वारदात को लेकर आरोपियों की तलाश कर रही थी। इसी के तहत राजस्थान से अंतरराज्यीय चोर गिरोह को लेकर कुछ सबूत मिले थे। जिसके आधार पर पुलिस टीम राजस्थान के अजमेर, भीलवाड़ा और केकड़ी जिलों के गांव पहुंची। वहां फेरीवाला और दूधवाला बनकर एक सप्ताह तक गांव में डटी रही। पुलिस ने सूरज पिता रमेश बागरिया, सूरज पिता मोतीलाल बागरिया और भगवान उर्फ घनिया बागरिया को गिरफ्तार किया गया है।
आदिवासी युवक की पिटाई का मामला, कांग्रेस ने की आरोपी के घर बुलडोजर चलाने की मांग
2022 से 2024 के बीच हुई पांच चोरियों का खुलासा
आरोपियों ने केरल, दिल्ली, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, राजस्थान आदि राज्यों में चोरी की घटना करना कबूल किया है। गिरोह के सदस्य जहां पर भी जाते थे पहले क्षेत्रों में फेरीवाला बनकर सूने मकान की रेकी करते थे और फिर चोरी की वारदात को अंजाम दिया करते थे। उन्हीं की स्टाइल में पुलिस ने भी उनके गांव में रेकी कर आरोपियों को दबोच लिया। पूछताछ में 2022 से लेकर 2024 के बीच हुई पांच चोरियों का खुलासा हुआ है। एक सुनार को भी पकड़ा गया है। जिसके पास से गला हुआ सोना बरामद किया गया है। फिलहाल पुलिस तीनों आरोपियों से पूछताछ में जुटी हुई है ताकि क्षेत्र सहित अन्य राज्यों में हुई और भी चोरियों का पता लगाया जा सके।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक