चंकी वाजपेयी, इंदौर: हीरानगर थाना क्षेत्र में स्थित प्राचीन मंदिर में दान की पेटियां चोरी हो गई थी। जिसका सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया था। चोरी की घटाना के बाज लोगों में आक्रोश का माहौल था। मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। जिनके पास है दो दान की पेटियां और हजारों रुपए नकद बरामद किए गए हैं।
इंदौर में चोरी की वारदात लगातार बढ़ ही रही है। अब धार्मिक स्थल भी सुरक्षित नहीं है। हीरानगर थाना क्षेत्र में एक प्राचीन मंदिर के पुजारी ईश्वर चंद शर्मा ने चोरी की शिकायत दर्ज कराई थी। उनका कहना था कि वह रात में मंदिर में ताला लगा कर गए थे लेकिन सुबह आए तो देखा ताला टूटा हुआ था और दान की पेटियां चोरी हो गई थी। जिसके बाद मामले की जानकारी रहवासियों को दी गई और थाने में शिकायत की गई थी।
दान पेटी सहित अन्य सामान जब्त
पुलिस ने मामले में संज्ञान लेते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिनके पास से चोरी हुई दान पेटी और नकदी सहित अन्य सामान जब्त किया गया है। आरोपियों के नाम नाम राजेश और अजय है। इनके साथ दो अन्य युवक भी पकड़े गए हैं। जिनकी उम्र महज 18 वर्ष बताई जा रही है। युवकों ने बताया कि उन्होंने मौज मस्ती के लिए चोरी की वारदात को अंजाम दिया था।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक