कर्ण मिश्र, ग्वालियर: कतर ने इंडियन नेवी के आठ पूर्व अधिकारियों को रिहा कर दिया है। इनमें से 7 लोग भारत लौट आएं हैं, जबकि पूर्व कमांडर पूर्णेंदु तिवारी की फिलहाल भारत वापसी नहीं हो पाई है। ग्वालियर में रहने वाली पूर्णेंदु तिवारी की छोटी बहन डॉ मीतू भार्गव ने पूर्व अफसरों की रिहाई पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद दिया है। साथ ही अपने भाई की जल्द वापसी की उम्मीद जताई है।
करीब डेढ़ साल पहले खाड़ी देश कतर में इंडियन नेवी के 8 पूर्व अधिकारियों को जासूसी के आरोप में जेल में बंद किया गया था। फिर उन्हें फांसी की सजा सुना दी गई थी। इस मसले पर पीएम नरेंद्र मोदी की पहल के बाद न सिर्फ इन पूर्व अफसर की फांसी की सजा पर रोक लगाई गई बल्कि उन्हें रिहाई भी मिल गई है। इन आठ पूर्व अफसर में से सात कतर से भारत लौट भी चुके हैं। जबकि पूर्व कमांडर पूर्णेंदु तिवारी का ट्रैवल बैन होने के चलते फिलहाल भारत वापसी नहीं हो पाई है। उम्मीद है कि जल्द ही पूर्णेंदु तिवारी भी भारत लौट आएंगे।
पटाखे के बारूद से जबरदस्त विस्फोट: तीन बच्चे झुलसे, हालत गंभीर, अस्पताल में इलाज जारी
भाई के भारत ना आ पाने का थोड़ा मलाल जरूर
ग्वालियर में रहने वाली पूर्व कमांडर पूर्णेन्दु तिवारी की छोटी बहन डॉ मीतू भार्गव ने अफसरों की रिहाई और भारत वापसी पर खुशी जताई है। हालांकि मीतू को अपने भाई के फिलहाल भारत ना आने का थोड़ा मलाल जरूर है। लेकिन उन्हें इस बात की खुशी है कि पीएम मोदी किए प्रयासों से उनके भाई सहित सभी आठ पूर्व अफसर को कतर की जेल से रिहाई मिल गई है। मीतू का कहना है कि जल्द ही उनके भाई भी भारत आएंगे।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक