मनोज उपाध्याय, मुरैना। मध्य प्रदेश के मुरैना जिले से बड़ी खबर सामने आई है, यहां पटाखे के बारूद में जोरदार ब्लास्ट होने से तीन बच्चे इसकी चपेट में आ गए। घटना में वे बुरी तरह झुलस गए है। उन्हें गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर किया गया है।हादसे के शिकार हुए बच्चों के नाम प्रांसू उम्र 8 वर्ष, जितेन्द्र राठौर 10 वर्ष, वंश प्रताप तोमर 7 वर्ष है।
पीएम आवास योजना की राशि का गबन: हितग्राहियों के साथ रोजगार सहायक पर FIR, जिला पंचायत CEO ने की कार्रवाई
मिली जानकारी के अनुसार भिंड रोड बाईपास के पास पटाखे के फटने से तीन बच्चे झुलस गए। प्राथमिक उपचार के बाद घायल बच्चों को जिला अस्पताल रेफर किया गया है। बताया जा रहा है कि पोरसा शहर के भिण्ड रोड़ बाईपास पर शादी के गार्डन के सामने तीनों बच्चे खेल रहे थे। इसी दौरान शादी में चलने वाली आतिशबाजी के ढेर में बच्चों ने आग लगा दी। आग लगने से बारूद में जबरदस्त धमाका हुआ। विस्फोट इतना भयानक था कि बच्चे उछलकर नीचे गिर पड़े।
Narmadapuram News: रतनजोत के बीज खाने से 5 बच्चों की बिगड़ी तबीयत, अस्पताल में इलाज जारी
इधर विस्फोट की आवाज सुनकर परिजन व आस पड़ोस के लोगों ने बच्चों को झुलसा देखा तो उन्हें तत्काल पोरसा चिकित्सालय पहुंचाया। वहीं प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें मुरैना जिला अस्पताल रेफर किया गया है, जहां इलाज जारी है। बारूद फटने से बच्चों के चेहरे और हाथ बुरी तरह झुलस गए है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक