Xiaomi ने अपने TWS Earbuds के पोर्टफोलियों में विस्तार करते हुए भारत में नया प्रोडक्ट लॉन्च किया है. इस प्रोडक्ट का नाम Redmi Buds 5 है. कंपनी ने अपने इस प्रोडक्ट को #SuperBuds टैग के साथ लॉन्च किया है. कंपनी ने इसमें ढेर सारे फीचर्स को शामिल किया है. आइए इनके बारे में डिटेल्स में जानते हैं. Redmi Buds 5 में 46dB Active Noise Cancellation मिलता है, जो तीन तरह के मोड के साथ आता है. ऐसे में यह आपको आस-पास होने वाले एक्टिविटी को भी बताता है. Xiaomi का दावा है कि यह 38 घंटे की बैटरी लाइफ के साथ आता है, जिसमें फास्ट चार्जिंग मिलेगा. यह TWS 5 मिनट के चार्जिंग में 2 घंटे का म्यूजिक प्लेबैक दे सकते हैं.
Redmi Buds 5 की कीमत और उपलब्धता
रेडमी बड्स 5 तीन रंगों में आएंगे – पर्पल, ब्लैक और व्हाइट. ये 20 फरवरी से Mi.com, Amazon.in, Flipkart, Mi Homes और शाओमी के स्टोर्स पर 2,999 रुपये में मिलेंगे. अगर आप इन्हें किसी Redmi Note 13 सीरीज के स्मार्टफोन या Xiaomi या Redmi Pad के साथ खरीदेंगे तो आपको ये सिर्फ 2,499 रुपये में मिल जाएंगे.
Redmi Buds 5 की खूबियां
Redmi Buds 5 को तीन ट्रांसपैरेंसी मोड्स Regular, Enhanced Voice और Enhance Ambient Sound के साथ लाया गया है. कंपनी का दावा है कि बड्स चार्जिंग केस के साथ 38 घंटों तक इस्तेमाल किए जा सकते हैं. इतना ही नहीं, बड्स को पांच मिनट चार्ज करने भर के साथ ही दो घंटे का प्लेबैक टाइम देते हैं.
Redmi Buds 5 बड्स 12.4mm डायनैमिक ड्राइवर और टाइटैनियम डायफग्राफ के साथ हाई-फाई साउंड एक्सपीरियंस के साथ लाए गए हैं. रेडमी के ये बड्स Bluetooth 5.3 कनेक्टिविटी, गूगल फास्ट पेयर और शॉओमी ईयरबड्स ऐप के साथ काम करते हैं. ऐप पर बड्स को लेकर नॉइस कैंसेलेशन और टच कंट्रोल के लिए कस्टमाइजेशन ऑप्शन मिलते हैं. Redmi इस बड्स को डुअल माइक्रोफोन के साथे लेकर आई है. बड्स 6m/s तक हवा की आवाज को भी दबाने में बेहतर काम करते हैं. एक्टिव नॉइस कैंसलेशन फीचर को लेकर बड्स तीन मोड, लाइट, बैलेंस्ड, डीप के साथ आते हैं.
बता दें कि इस बड्स में 8 कस्टमाइजेबल गेस्चर कंट्रोल, 4-प्री सेट ऑडियो इफेक्टस, in-ear detection, ear tip fit test, find your earphones, anti-loss reminder मिलता है. धूलमिट्टी से बचाव के लिए बड्स IP54 रेटिंग के साथ आते हैं. बड्स 10 घंटे तक पर ईयरबड, चार्जिंग केस के साथ 40 घंटों और नॉइस कैंसेलेशन फीचर के साथ 8 घंटों तक इस्तेमाल किए जा सकते हैं.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक