अखिलेश जायसवाल, रायपुर. ये कहानी है एक ट्रांसजेडर की. जिसका नाम वीना सेंद्रे है. जो एक छोटे से शहर छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के मंदिर हसौद की रहने वाली हैं. वीना इसी शहर से निकलकर मुंबई तक का सफर तय कर चुकीं है. जहां वो तमिलनाडु की नमिता अम्मू को अंतिम राउंड में मात दे दी है. वीना अम्मू को मात देकर देश की पहली मिस ट्रांन्स क्वीन 2018 बन गई. सर पर ताज पहनने के बाद जो खुशी उनके चेहरे में नजर आई वो वाकई देखते ही बनता है. ये उनकी जीत नहीं बल्कि पूरे छत्तीसगढ़ की जीत है. जिसके लिए वीना ने पूरे छत्तीसगढ़ वासियों का आभार जताया है. वीना सिंद्रे मिस छत्तीसगढ़ 2018 भी रह चुकी हैं.
आज सुबह से ही सभी जगह वीना सेंद्रे ही सुर्खियों में बनी हुई है. उनकी यह जीत व्यक्तिगत जीत नहीं है. बल्कि यह पूरे समुदाय की जीत है. जिन पर समाज के लोग अलग-अलग तरीके से टिका टिप्पणी करते है. लोग इन्हें अक्सर ट्रेनों में ताली बजाते औऱ पैसे उगाही करते देखा करते थे. उस समाज के मुँह में तमाचा है. जो ये सोचते है कि ताली बजाने के अलावा इनका कोई और काम नहीं है.
वीना ने अपनी शुरुआती शिक्षा मंदिर हसौद की एक निजी स्कूल से शुरु की थी. स्कूल में उनका कोई भी फ्रेंड नहीं बनता था. कोई भी दोस्ती नहीं करना ही नहीं चाहता था क्योंकि वो औरों से अलग थी. स्कूल में हर कोई उनका मजाक उड़ाता था इसलिए परेशान होकर वीना ने 5वीं क्सास में ही पढ़ाई छोड़ दी थी, लेकिन कुछ साल बाद फिर से पढ़ाई शुरू की थी.
बचपन में तो उन्हें कुछ समझ नहीं थी. जैसे-जैसे वो बड़ी हुई उन्हें अपने आप में कुछ अलग फील होने लगा. उन्हें ऐसा लगने लगा की वो औरों से कुछ अलग है. इस बारे में वीना ने अपने परिजनों से बात की. उन्हें अपने फील के बारे में बताया. परिवार वालों ने उन्हें सहजता से अपना लिया. और कहा कि तुम जैसे भी हो हमारे बच्चे हो. खासकर उनकी मां ने उन्हें बहुत सपोर्ट किया. फिर वीना ब्यूटीशियन का कोर्स करने लगी. मेकअप का प्रोफेशनल कोर्स भी की. जिसके बाद वो मेकअप आरटिस्ट बन गई. लोगों को ट्रेनिंग देने लगी. फिर उसे मॉडलिंग का शौक था लेकिन उनका सिलेक्शन नहीं होता था. वो इसलिए क्योंकि वो एक ट्रांसवुमन थी. जिससे उन्हें बहुत बुरा लगता था.
एक दिन वीना के जीवन में एक ऐसा मोड़ आया. जो उनके जीवन का सबसे बड़ा दिन था. शहर में जेसीआई ने ट्रांसजेंडर ब्यूटी कॉन्टेस्ट रखा. जिसमें उन्होंने न सिर्फ पार्टिसिपेट किया बल्कि विनर भी रही. मिस छत्तीसगढ़ 2018 भी बनी. इसके बाद वो मॉडलिंग को करियर बनाने का फैसला लिया. धीरे-धीरे वीना मॉडलिंग की ओर ही खींचती चली गई. एक के बाद एक स्टेज पर अपना प्रदर्शन करने लगी. उन्हें जेसीआई ने बहुत सपोर्ट किया. आज वो मुंबई में आयोजित मिस ट्रांस क्वीन कॉम्पटिशन में देश की पहली मिस ट्रांन्स क्वीन चुनी गई है.
मिस ट्रांन्स क्वीन वीना में मीडिया से चर्चा करते हुए उन दिनों को याद किया. जब वो लोगों को यह कहकर वोट मांग रही थी कि वो टॉप 10 न. की कांटेस्ट है. आप मुझे मिस ट्रांन्स क्वीन बनने के लिए वोट दीजिए. उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ के लोगों ने उन्हें बहुत सपोर्ट किया है. लोगों से मैं अपील करती थी तो लोग वोट देकर मुझे उसका स्क्रीन शॉट भेजते थे. उस वक्त मुझे बहुत खुशी महसूस होती थी. मानों ऐसा कि अभी से मैं मिस ट्रांन्स क्वीन बन चुकी हूं. पूरा छत्तीसगढ़ उन्हें सपोर्ट कर रहा था. जिससे वो अपने आप को अलग नहीं मानती थी. वो भी किसी से कम नहीं है वो यह करके दिखा सकती है. और आज वीना ने वो कर दिखाया है. देश की पहली मिस ट्रांन्स क्वीन बनकर. आज उन्हें पूरा देश सपोर्ट कर रहा है.